कृषि यांत्रिकरण मेले में 43 लाख रुपये के यंत्रों की हुई खरीदारी

सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:40 PM

सूर्यगढ़ा. बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांश शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. इसके बाद पदाधिकारियों ने मेले में लगाये गये विभिन्न यंत्र स्टॉल का बारिकी से निरीक्षण भी किया. वहीं यंत्रों की कीमत व उसके अनुदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी भी ली गयी. जिसके बाद डीएम ने मेले में एक कृषक समूह को कृषि यंत्र बैंक की चाबी देकर समूह को लाभान्वित किया. वहीं जीविका समूह की महिलाओं को पीएमकेएसवाई के तहत कुल 16 लाख 80 हजार रुपये का लाभ चक्रीय राशि का चेक प्रदान किया. मेले में किसानों ने 43 लाख सात हजार 800 रुपये के यंत्र की खरीदारी की, जिसमें 15 लाख 38 हजार रुपये अनुदान की राशि दी जायेगी. मेले में जुताई, कुराई, स्प्रे, कटाई, थ्रेसिंग, खाद्य प्रसंस्करण, चार प्रबंधन आदि दैनिक उपयोग में आने वाले हस्त यंत्र व फसल अवशेष प्रबंधन के सभी प्रकार के छोटे-बड़े यंत्रों का प्रदर्शन किया गया. बीईओ अजीत कुमार ने बताया कि मेला में कुल 24 प्रदर्श स्टॉल लगाया गया है. कृषि से संबंधित अन्य विभाग यथा मत्स्य, डेयरी, बैंक आदि विभाग ने राज्य सरकार द्वारा कृषकों के उत्पादन, उत्पादकता, फसल सघनता एवं आय को दोगुनी करने के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में सारी जानकारी आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा के प्रखंड मुख्यालय में किसानों को देने का प्रयास किया. मिट्टी जांच प्रयोगशाला के 20 लाभुक कृषकों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया. इस दौरान डीएम ने किसानों से इस मेल के माध्यम से कृषि की नयी तकनीक की जानकारी लेने की अपील की. डीएम ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस के मौके पर मेला का आयोजन किया गया है. खाद्य सुरक्षा कायम रखना किसान भाइयों के हाथों में है. हमारे जिले में कृषि के लिए जो संसाधन उपलब्ध है, उसमें हमें बेहतर कृषि कैसे करनी है, इस विषय पर हमें कार्य करना होगा. इसमें हमें सभी बड़ों के सहयोग की आवश्यकता होगी. एडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि जिले का 60 प्रतिशत क्षेत्रफल सूर्यगढ़ा प्रखंड में आता है. उन्होंने किसानों से खुले मन से इस कृषि यांत्रिकरण मेला का लाभ लेने की अपील की. एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि हमारे पास भूमि सीमित है. हमें अपनी उत्पादकता बढ़ाने पर काम करना होगा. उन्होंने राशन कार्ड के लिए लोगों से ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की. किसानों को बताया गया कि यह काफी उपयोगी व उत्प्रेरक मेला है. आने वाले धान की फसल कटाई में फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों के प्रयोग से काफी सफलता मिलेगी. मेला में एक कृषि यंत्र बैंक, रीपर कंबाइंड, रोटावेटर, जीरो टिलेज ,पंपसेट, मैन्युअल किट, डिस्क हैरो एवं अन्य यंत्र का वितरण किया गया. मौके पर उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण गुंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version