प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में कम से कम 10 पौधे लगायें: बीडीओ
‘नया पौधा, नया जीवन’ अभियान के तहत मंगलवार को पौधरोपण किया गया.
रामगढ़ चौक. प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे ‘नया पौधा, नया जीवन’ अभियान के तहत मंगलवार को पौधरोपण किया गया. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रजनीश सिन्हा, लेखपाल मनीष कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार महतो, राजद युवा प्रदेश सचिव लोकेश कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने प्रखंड परिसर में दो दर्जन से अधिक पौधों को लगाते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. जिसके तहत प्रखंड मुख्यालय में पीपल, बरगद, महुआ एवं नीम के भी पौधे लगाये गये. इस दौरान बीडीओ ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात खबर के द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया है. इस तरह के आयोजन का अब समय आ गया है. सभी लोगों को करना चाहिए कि वे वर्ष में कम से कम 10 पौधे जरूर लगायें और उसे संरक्षित कर वृक्ष का रूप दें. जिससे पर्यावरण को संतुलित करने में मदद मिलेगी, तभी हम पर्यावरण के संतुलन को बनाये रख सकते हैं. वहीं सीओ ने बताया कि प्रभात खबर के द्वारा लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम किये जाते हैं. अभी ‘नया पौधा, नया जीवन’ कार्यक्रम के तहत जिला स्तर से सभी प्रखंडों में पौधा लगाकर समाज में एक संदेश देने का काम कर रही है कि अब सब लोगों को पौधे के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. अब वे भी अपने अंचल क्षेत्र में जितने भी सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है, उन सभी स्थानों पर पौधरोपण का कार्य के लिए मनरेगा विभाग को पत्र लिखकर करने के लिए प्रेरित करूंगा, ताकि सभी जगह पर अधिक से अधिक पौधे लगाये जा सकें. आम लोगों को पौधे की सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जब तक समाज के हर वर्ग के लोग पौधों की संरक्षण एवं नये पौधे के लगाने के प्रति कार्य को अपना कर्तव्य नहीं समझेंगे, तब तक हम पर्यावरण को संतुलन बनाने में सफल नहीं हो सकते हैं. हम आम लोगों से यह आग्रह करते हैं कि आप अपने जन्मदिन, शादी के सालगिरह मनाते हैं को उसपर जरूर पौधरोपण का कार्य करें एवं एक दूसरे को प्रोत्साहन स्वरूप प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए पौधा भेंट करें. प्रखंड के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने बताया कि प्रभात खबर के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जो सराहनीय कार्य हम अपनी पंचायत में भी पौधरोपण का कार्य अधिक से अधिक कर रहे हैं. साथ ही साथ पीपल, बरगद, नीम एवं महुआ का पौधा लगाकर पौधे के नीचे चबूतरा का निर्माण करेंगे, ताकि वह अधिक से अधिक समय तक सुरक्षित रहेंगे और ग्रामीण लोगों को भी वहां बैठने की जगह ग्रामीण चौपाल के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जायेगा. मौके पर स्वच्छता कर्मी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार एवं पंचायत समन्वयक चिंटू कुमार, सरुण कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है