परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सह पदाधिकारी को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटों एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:10 PM

सीएस ने सभी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटों व उपहार देकर किया सम्मानित

लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में सोमवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी सह पदाधिकारी को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटों एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में सभी कर्मी एवं पदाधिकारी का अहम योगदान है एवं इसमें जनवरी से दिसंबर 2024 तक जिस पदाधिकारी और कर्मचारी ने अच्छा कार्य किया है, उनका एचएमआइएस डाटा के आधार पर चयन किया गया है. उत्कृष्ट कार्य करने वाली हलसी की आशा फैसिलिटेटर रीना कुमारी को सम्मानित किया. जबकि सूर्यगढ़ा में पदस्थापित डॉ सीमा भारती को सबसे ज्यादा महिला बंध्याकरण करने, सदर अस्पताल के डॉ मृत्युंजय कुमार को पुरुष नसबंदी, हलसी के डॉ राजेश भारती को गर्भ समापन उपरांत बंध्याकरण एवं पिपरिया के डॉ धर्मेंद्र कुमार को कापर टी लगाने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. बड़हिया की आशा संजु कुमारी को पुरुष नसबंदी एवं जयमाला कुमारी को प्रसवोपरांत कॉपर टी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. सूर्यगढ़ा की सीएचओ मीनाक्षी पटेल को कॉपर टी एवं चानन की सीएचओ निधि गुप्ता को अंतरा सुई लगाने के लिए परामर्श में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सदर अस्पताल के सूर्यकांत कुमार को सम्मानित किया गया. सहयोगी संस्था से पीएसआई इंडिया के अमित कुमार एवं पीएफआई के मुकेश झा को सम्मानित किया गया. इसके अलावे सबसे ज्यादा ओरल पिल्स बांटने, आदर्श दंपति, कंडोम वितरण में उतकृष्ट कार्य करने वाली आशा, बंध्याकरण में मदद करने, कॉपर टी, अंतरा लगाने, ओरल पिल्ल एवं कंडोम बांटने मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्टाफ नर्स एवं एएनएम को भी सम्मानित किया गया. जिसमें कुल 30 पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल है. मौके पर आरपीएम रूप नारायन शर्मा, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार भारती, डीपीएम सुधांशु लाल, डीसीएम आशुतोष सिंह समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version