उत्पाद विभाग ने चार तस्कर व आठ शराबियों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने चार तस्कर व आठ शराबियों को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:37 PM

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्कर व शराबियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया. जिसमें उत्पाद पुलिस ने चार शराब तस्कर सहित आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि उत्पाद पुलिस ने किऊल नदी में रेलवे पुल के नीचे किऊल थाना क्षेत्र से दो शराब तस्करों को डेढ़ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसमें जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारन निवासी इंद्रदेव पासवान का पुत्र पवन पासवान एवं चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोडवरिया निवासी किशोरी यादव का पुत्र अखिलेश कुमार शामिल है. दोनों के पास से ही 750-750 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर से उत्पाद पुलिस ने मोहद्दीनगर निवासी महेंद्र चौधरी की पत्नी शर्मिला देवी को एक लीटर महुआ शराब एवं उसी गांव से सरयुग चौधरी के पुत्र रामबालक चौधरी को 46 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बन्नूबगीचा बियर चौक के पास से उत्पाद पुलिस ने बन्नूबगीचा निवासी केदार बिंद के पुत्र सोहन बिंद, धनवा बेलदरिया निवासी कमल बिंद के पुत्र राजाराम बिंद, स्व. अचम्मी मांझी के पुत्र वैगन मांझी, महेंद्र भगत के पुत्र अमरजीत कुमार एवं सन्नी बिंद के पुत्र सोनू कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया. जबकि धनवा पुल के पास से किऊल थाना क्षेत्र के घोसीकुंडी निवासी उमेश मंडल के पुत्र प्रवेश कुमार एवं बन्नूबगीचा निवासी स्व. विशुनदेव राम के पुत्र अधिक राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. सभी के मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version