23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद पुलिस ने पांच शराबियों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के दालन मोड़ के पास से पुलिस ने किऊल थाना क्षेत्र के बिच्छवे वार्ड नंबर पांच निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र रणवीर कुमार, विनय राम के पुत्र दिलीप भारद्वाज, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के भुईका टोला वार्ड नंबर 13 निवासी स्व. झापी यादव के पुत्र विक्रम कुमार, रामनगर वार्ड नंबर 14 निवासी रंजीत कुमार के पुत्र सचिन कुमार तथा वीरुपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा वार्ड नंबर 10 निवासी ब्रह्मदेव ढाढ़ी के पुत्र सुनील ढाढ़ी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

65 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार, प्राथमिकी दर्ज

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को 65 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि खावा चंद्रटोला के सामने किऊल नदी बांध पर गुप्त सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहा है. सूचना पाकर मेदनीचौकी पुलिस उक्त स् पर छापेमारी की जिसमें 65 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी फरार हो गया. गश्ती पदाधिकारी सुदर्शन बिंद के बयान पर कांड संख्या 135 /24 के तहत शराब कारोबारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बरामद शराब को मेदनीचौकी पुलिस थाना ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें