प्रतिनिधि, हलसी (लखीसराय) स्थानीय थाना क्षेत्र के गेरुआ पुरसंडा में छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की गयी, जिससे युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, उत्पाद थाना पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गेरुआपुरसंडा निवासी स्व नगीना चौधरी के पत्नी केली देवी व गरीब चौधरी के पुत्र लालो चौधरी के यहां संयुक्त रूप से छापेमारी की. इसमें केली देवी के यहां से 30 लीटर जावा महुआ व लालो चौधरी के घर से चार लीटर देसी शराब बरामद किया गया. दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं छापेमारी के दौरान लालो चौधरी के बगलगीर महेंद्र चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार अपने घर के पास मोबाइल चला रहा था, उसी दौरान धर्मेंद्र के मोबाइल पर किसी व्यक्ति द्वारा फोन कर दिया गया तो मोबाइल फोन का फ्लेश लाइट चालू-बंद होने लगा, जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर धर्मेंद्र के साथ पूछताछ करते हुए मारपीट शुरू कर दी. वहीं युवक के पास रहे मोबाइल को खंगालने लगा, तो वैसा कुछ नहीं देखा गया. पुलिस द्वारा मारपीट करने से धर्मेंद्र कुमार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया. जहां चिकित्सक ने कहा कि अभी तक मरीज होश में नहीं आया है तथा किसी व्यक्ति की पहचान नहीं कर पा रहा था, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना को लेकर घायल के परिजन द्वारा हलसी थाना को भी सूचित किया गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी मामले को जांच पड़ताल कर रही हैं. ———– पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में महिला जख्मी, पांच के खिलाफ प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. माणिकपुर गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर मारपीट में भोला मंडल की पत्नी चंदन देवी जख्मी हो गयी. मामले को लेकर भोला मंडल के फर्ज बयान पर माणिकपुर थाना में कांड संख्या 26/24 के तहत उदय मंडल की पत्नी नीलू देवी, साजो मंडल, उनकी पत्नी रूबी देवी व दो पुत्र नीतीश कुमार व आशीष कुमार को मामले में नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया गया है. ——– बालू के अवैध भंडारण को लेकर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी सूर्यगढ़ा. खान निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा रामपुर गांव में अवैध रूप से बालू के भंडारण करने को लेकर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 117/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने महिला सहित दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस ने महिला सहित दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement