सीडब्ल्यूजेसी मामले का जल्द से जल्द करें निष्पादन: डीएम

समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 6:34 PM

लखीसराय. समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि सीडब्ल्यूजेसी के मामले को जल्द से जल्द निबटारा किया जाय. उन्होंने कहा कि मामले के निष्पादन को लेकर अपने-अपने कार्यालय के कर्मियों को आवश्यक निर्देश दें. बैठक में कहा गया कि सबसे अधिक अंचल एवं शिक्षा विभाग में सीडब्ल्यूजेसी का मामला लंबित है. जिसे समय के अनुसार निष्पादन कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय. बैठक में कहा गया कि इस मामले को लेकर अगली बैठक से पूर्व ही सभी मामलों का निष्पादन कर लिया जाय. निष्पादन नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में कहा गया कि जिले के कुछ विभाग इस मामले के निष्पादन में अधिक दिलचस्पी दिखाते हुए लगभग मामला का निष्पादन किया है. जबकि शिक्षा, अंचल, विद्युत आदि विभाग के अधिक से अधिक मामला अभी भी लंबित पड़ा हुआ है. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीसीएलआर सीटू शर्मा, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, नगर प्रबंधक कुमार गौतम, सभी अंचलाधिकारी, सभी बीडीओ, विद्युत विभाग, पीएचईडी विभाग समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version