महादलित टोलों में शिविर लगाकर किया आवेदनों का निष्पादन
राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए दो दिनों का लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
लखीसराय. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को प्रत्येक प्रखंड के एक महादलित टोला में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य समस्याओं के निदान के लिए दो दिनों का लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. एसडीओ चंदन कुमार के अनुसार यह चार सितंबर से प्रारंभ अभियान के तहत प्रति सप्ताह बुधवार एवं गुरुवार राजपत्रित अवकाश की स्थिति में शुक्रवार को प्रत्येक प्रखंड के चयनित एक महादलित टोलों में 21 नवंबर तक कैंप आयोजित की जायेगी. बुधवार को जहां सभी कैंपों को मिलाकर कुल 224 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 124 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया था, वहीं गुरुवार को सभी कैंपों के माध्यम से कुल 212 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 92 का त्वरित निष्पादन करते हुए शेष लंबित आवेदन को शीघ्र निष्पादित करने के लिए निर्देश दिया गया. इस दो दिवसीय बुधवार एवं गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के खाबा राजपुर पंचायत के मुसहरी टोला डीह झापानी एवं किरणपुर पंचायत के रविदास टोला किरणपुर में लगाया गया है. इसी तरह पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के पिपरिया पंचायत के महादलित टोला करारी पिपरिया में, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के शरमा पंचायत के महादलित टोला शरमा में, लखीसराय सदर प्रखंड के अमहरा पंचायत के महादलित टोला अमहरा में, हलसी प्रखंड क्षेत्र के कैंदी पंचायत के मुसहरी टोला कैदी में, चानन प्रखंड क्षेत्र के लाखोचक पंचायत के मुसहरी टोला रामसीर में एवं बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के ऐजनीघाट पंचायत के महादलित टोला जानपुर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. लगातार दो दिनों तक एक ही जगह महाद्वीप टोला में विशेष शिविर का आयोजन के बावजूद आशा के अनुकूल लाभार्थी नहीं पहुंच रहे हैं. इसके लिए प्रखंडस्तरीय कार्यालय में प्रचार-प्रसार करने को लेकर निर्देशित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है