13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यर्थियोंने परखी सिक्कों की प्रदर्शनी

विश्व सिक्का सप्ताह के अवसर पर सोमवार को बड़हिया प्रखंड की पाली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में संस्कृत अध्यापक पीयूष कुमार झा द्वारा विभिन्न प्रकार के सिक्कों की प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं को सिक्कों के ऐतिहासिक व आर्थिक महत्व के विषय में बताया गया

बड़हिया. विश्व सिक्का सप्ताह के अवसर पर सोमवार को बड़हिया प्रखंड की पाली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में संस्कृत अध्यापक पीयूष कुमार झा द्वारा विभिन्न प्रकार के सिक्कों की प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं को सिक्कों के ऐतिहासिक व आर्थिक महत्व के विषय में बताया गया. सिक्कों की प्रदर्शनी में छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की स्मृति में जारी पांच रुपये एवं पचास पैसे, राष्ट्रीय संग्रहालय, विश्व योग दिवस, डॉ राजेंद्र प्रसाद, मदर टेरेसा, भारत की संसद, नवम एशियाई खेल, आजादी की स्वर्ण जयंती, अमृत महोत्सव के अलावा एक पैसे से लेकर 20 रुपये तक के विभिन्न प्रकार के सिक्कों के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी. शिक्षक पीयूष कुमार झा द्वारा लखीसराय संग्रहालय में विभिन्न कालखंडों के 463 सिक्कों के संग्रह को प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है. जिसे लखीसराय संग्रहालय में सात शोकेस में प्रदर्शित किया गया है. शिक्षक पीयूष कुमार झा ने अगले वर्ष तक दौ सौ से अधिक प्रकार के सिक्कों व डाक टिकटों के संग्रह का लक्ष्य रखा है. ताकि छात्र-छात्राएं गौरवशाली अतीत के साथ-साथ समसामयिक विषयों के संबंध में भी जागरूक हो सके. छात्रों में सिक्कों की प्रदर्शनी से काफी कौतूहल व प्रसन्नता देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel