शराब के नशे में हंगामा करने वाले शिक्षक से डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण
शराब के नशे में हंगामा करने वाले शिक्षक से डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण
कुछ दिन पूर्व शिक्षक का शराब के नशे में वायरल हुआ था वीडियो
प्रतिनिधि, पीरीबाजार. कजरा शिक्षांचल अंतर्गत पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लठिया में सप्ताह पूर्व को एक शिक्षक का शराब पीकर हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में शिक्षक अपना नाम प्रकाश कुमार बताते दिख रहे थे. साथ ही वीडियो में गंदी गंदी गालियां देते नजर आ रहे थे. वहीं लोगों का मानना है कि उक्त शिक्षक को निलंबित कर उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आये दिन शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना नहीं हो. वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुनंदन राम ने बताया कि जानकारी मिली थी. साथ ही प्रधानाध्यापक तथा अन्य शिक्षकों के द्वारा लिखित में भी इसकी जानकारी दी गयी है. वहीं उक्त शिक्षक का पक्ष जानने के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्पष्टीकरण आने के बाद उक्त शिक्षक पर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है