गृहमंत्री के बयान पर जताया आक्रोश, किया विरोध-प्रदर्शन
गृहमंत्री के बयान पर जताया आक्रोश, किया विरोध-प्रदर्शन
विरोध मार्च निकालकर जलाया पुतला, बर्खास्त करने की मांग की लखीसराय. एक देश एक चुनाव विधेयक पर बहस के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिये बयान के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थानीय जिला इकाई ने चितरंजन रोड स्थित जिला कार्यालय से शहीद द्वार तक विरोध मार्च निकालकर गृह मंत्री के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया. जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के अगुवाई में कार्यालय से चितरंजन रोड एवं मुख्य सड़क रास्ते शहीद द्वार तक पार्टी कार्यकर्ता हाथ में झंडा बैनर एवं भीमराव आंबेडरकर की तस्वीर लेकर उनके समर्थन व गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. शहीद द्वार के निकट गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया. इसके बाद महती सभा का आयोजन कर पीएम नरेंद्र मोदी से अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के साथ उनके सहयोगी दल लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से भी गृह मंत्री का विरोध करने का मांग किया. मौके पर कांग्रेसी नेता उचित यादव, जय किशोर यादव, राजकुमार पासवान, मो फैयाज, रामप्रवेश शर्मा, दयानंद दास, धीरज कुमार, रामबिलास सिंह, महेश प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार, महिंद्र यादव, विरेंद्र सिंह, मधेश्वर सिंह, शंकर प्रसाद, हीरा रजक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है