लखीसराय. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत डीएम मिथिलेश मिश्र के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला परिवहन कार्यालय टीम द्वारा झुलौना ड्राइविंग स्कूल में वाहन चालकों का नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 60 से अधिक वाहन चालकों के नेत्र की जांच की गयी. इस संबंध में डीटीओ पंकज मुकुल मणि ने बताया कि जिन चालकों की दृष्टि में सुधार के लिए उन्हें चश्मा भेंट किया जायेगा. जांच शिविर में डीटीओ के अलावा एमवीआई प्रतीक कुमार, विपिन कुमार एवं ईएसआई अकेंद्र कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है