मोतियाबिंद जांच शिविर में 80 लोगों की आंखों की हुई जांच

नया बाजार धर्मशाला में संगठन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश स्वर्णकार के नेतृत्व में मोतियाबिंद का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:30 PM

लखीसराय. जय रुद्राश कनौजिया सोनार महापरिवार की ओर से शनिवार को नया बाजार धर्मशाला में संगठन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश स्वर्णकार के नेतृत्व में मोतियाबिंद का निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 80 लोगों की आंखों की जांच की गयी. जिसका ऑपरेशन देवघर राधा कृष्ण विमल बजाज आई हॉस्पिटल में निशुल्क कराया जायेगा. जिलाध्यक्ष स्वर्णकार ने बताया कि ऑपरेशन कराने के उपरांत लेंस, दवाई, चश्मा आदि फ्री के साथ-साथ देवघर भोलेनाथ दर्शन का भी अवसर प्रदान होगा. कार्यक्रम में संगठन के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सोनू प्रसाद वर्मा, सौरभ कुमार वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख सुबीन कुमार वर्मा ने कहा कि यह मोतियाबिंद का कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से कराया जा रहा है. इसके माध्यम से सैकड़ों लोगों की आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कराया गया है. यह कार्यक्रम आगामी पांच फरवरी को मननपुर बाजार में पुनः लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version