पेंशनर समाज की बैठक में सुविधाओं पर हुई चर्चा

मध्य विद्यालय लाखोचक के प्रांगण में बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:51 PM

चानन. मध्य विद्यालय लाखोचक के प्रांगण में बिहार राज्य पेंशनर समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने की, जबकि संचालन सचिव जगन्नाथ प्रसाद ने किया. बैठक में संगठन के सदस्यता अभियान चलने पर जोर दिया गया तथा कहा कि सदस्यों की संख्या बढ़ाने में शाखा की नींव मजबूत होती है. सचिव ने कहा कि पत्रिका के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत पेंशनरों को क्या-क्या सुविधा मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि वरीय नागरिकों को रेल किराये में पूर्व की भांति 40 प्रतिशत एवं महिला को 50 प्रतिशत की छूट मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार के रेल विभाग के मंत्री को आदेश निर्गत करना चाहिए कि बिहार सरकार कुछ सरकारी बस चल रही है, उसमें भी वरीय नागरिक को छूट मिलनी चाहिए. वहीं पेंशनरों की वार्षिक वृद्धि पेंशन में नहीं मिलती है. आयु के हिसाब से सेवानिवृत्त के बाद हरेक 5 वर्ष होने पर प्रतिशत के हिसाब से वृद्धि करनी चाहिए, जैसे की 80 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत का लाभ मिलता है. बैठक में लाखोचक गांव से दो छात्राएं दरोगा के पद पर चयनित हुई है जिसे चादर, डायरी, कलम फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर बांके बिहारी शर्मा, रामदेव प्रसाद चौरसिया, सहदेव यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, रामबालक यादव, सुरेश मंडल, सुरेश प्रसाद यादव, सागर प्रसाद यादव, कुशेश्वर यादव, रामजी यादव सहित एवं शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version