तीन दिवसीय सरस्वती पूजा पर मेले का किया गया आयोजन
तीन दिवसीय सरस्वती पूजा पर मेले का किया गया आयोजन
चानन. प्रखंड के इटौन गांव में प्रत्येक साल कि भांति सरस्वती पूजा के मौके पर इस बार भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन जेडीयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मदन मंडल, इटौन पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी सहित अन्य प्रतिनिधियों द्वारा संयुक रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष से वहां के ग्रामीणों के द्वारा चानन प्रखंड में डिग्री कॉलेज की मांग तथा मंदिर का चहारदीवारी एवं हाइ मास्क लाइट लगाने की मांग को रखी गयी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि हमारे जन्म के पहले से यहां पूजा अर्चना किया जा रहा है. यह एक ऐतिहासिक मंदिर है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. इस अवसर पर उपेंद्र प्रसाद वर्मा, धनंजय पटेल, मिथलेश यादव, गणेश रजक, प्रमोद मंडल, श्याम किशोर राय, बालेश्वर राय, संजय मोदी, निरंजन पासवान, सतनारायण दास, राजेश यादव, बाल्मीकि शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मेला उद्घाटन से पूर्व इंटॉन में सामुदायिक भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है