चर्चित नरसंहार के पीड़ित परिजनों को मिला पांच-पांच लाख का मुआवजा
बहुचर्चित नरसंहार मामले में पीड़ित परिजनों को एक साल बाद आपदा प्रबंधन विभाग से राहत राशि के रूप में पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.
विगत वर्ष छठ पर्व के अंतिम दिन एक सनकी युवक के अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों की हुई थी मौत
लखीसराय. शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला में विगत वर्ष छठ पर्व के अंतिम दिन हुए बहुचर्चित नरसंहार मामले में पीड़ित परिजनों को एक साल बाद आपदा प्रबंधन विभाग से राहत राशि के रूप में पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला अतिथि गृह में पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर और एसडीपीओ शिवम कुमार मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने घटना में मारे गये राजनंदन झा की पत्नी लवली झा और दुर्गा झा की मां द्रोपदी देवी को चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था, उसे आज पूरा किया. सरकार पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर कर जेल मे डाल रखा गया है. न्यायालय से जल्द ही न्याय प्रदान किया जायेगा. गौरतलब है कि 20 नवंबर 2023 की सुबह कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में एक सनकी युवक आशीष चौधरी ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गयी थी, जिसमें एक ही परिवार के सदस्य शामिल थे. घटना के बाद जिले और राज्य में सनसनी फैल गयी थी. विपक्ष में रही बीजेपी ने इस मामले को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन किया था. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़ित परिवारों को न्याय और सहायता मिले. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए कानूनी प्रक्रिया को तेज किया जायेगा.मौके पर डीएम ने कहा कि प्रशासन हर संभव तरीके से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया. वहीं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताया कि दोषियों को जल्द से जल्द न्यायालय से सजा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है