Loading election data...

बच्ची के जन्म पर परिवार ने मनायी खुशियां, बांटी मिठाई

सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को बच्ची के जन्म लेने पर खुशनुमा माहौल का नजारा देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:52 PM
an image

लखीसराय. सदर अस्पताल परिसर में बुधवार को बच्ची के जन्म लेने पर खुशनुमा माहौल का नजारा देखने को मिला. बिटिया अभिशाप नहीं वरदान है के स्लोगन को आत्मसात करते हुए बच्ची के जन्म होने पर उसके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के बीच मिठाई का वितरण कर खुशियां मनायी गयी. जिसकी उपस्थित लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. वैसे भी जमाने में एक उक्ति काफी प्रसिद्ध हो रहा है. जिसमें किसी के घर बच्ची पैदा होने पर उसे लोग बधाई देते हुए कहते हैं, मुबारक हो तुम्हारे घर में लक्ष्मी आयी है. कुछ ऐसा ही लक्ष्मी का आगमन मनाते हुए एक परिवार एवं उनके शुभचिंतकों के बीच हंसी-खुशी का माहौल सदर अस्पताल में भी दिख रहा था. मौका था जिला मुख्यालय नया बाजार दालपट्टी स्थित आर लाल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रामदेव साहू के पुत्र सीआरपीएफ जवान अनिल कुमार के पत्नी द्वारा सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में एक नवजात बच्ची के जन्म देने के बाद का. मौके पर उपस्थित सदर अस्पताल उपाधीक्षक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष आरलाल कॉलेज के प्रो देवानंद साहू, नगर परिषद वार्ड तीन के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार आदि ने नवजात शिशु के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्ची के परिजनों को बधाई दिया. सभी ने एक स्वर से कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को ऐसे दंपत्ति के साहसिक फैसले से निश्चित रूपेण बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version