11 जुलाई से शुरू होगा परिवार नियोजन पखवाड़ा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई.
सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में मंगलवार को एएनएम की बैठक हुई. जिसमें 11 जुलाई से शुरू हो रहे है परिवार नियोजन पखवाड़े को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में मौजूद बीएचएम प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा में स्वास्थ्य कर्मियों को घर-घर जाकर योग्य दंपति की जांच करनी है तथा उन्हें परिवार नियोजन के स्थायी या अस्थायी विधि अपनाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को परिवार नियोजन की सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी सौरव सुमन के अलावे बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक, एमएनई विकास कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
सामग्री का उठाव नहीं करने पर एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के चंदनपुरा स्वास्थ्य उप केंद्र में कार्यरत एएनएम अर्चना कुमारी द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सामग्री का उठाव नहीं किया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि उक्त एएनएम ने परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सामग्री का उठाव करने से इनकार कर दिया. सिविल सर्जन को मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मामले को लेकर एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है