profilePicture

कर्तव्य के प्रति वफादार रहीं प्रभा जी: प्राचार्य

स्थानीय पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित पीबी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभा कुमारी को भावभीनी विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 7:11 PM
an image

पीबी मवि में सेवानिवृत्त शिक्षिका को दी गयी विदाई

लखीसराय. स्थानीय पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित पीबी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभा कुमारी को भावभीनी विदाई दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. आठवीं कक्षा की छात्रा लक्षमी, सानिया अर्पिता, माहीं, अंशिका, खुशी, रिया, मिस्टी, नंदिनी, सुहानी व शिवानी कुमारी ने विदाई गीत की खूबसूरत प्रस्तुति से सबको भावुक कर दी. मौके पर पीबी मध्य विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रभा कुमारी को माला पहनाकर, अंगवस्त्र बुंके, चादर, गीतासार बुक व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पीबी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि सरल और मृदुभाषी स्वभाव की शिक्षिका प्रभा जी अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रही है. उन्होंने पीबी मध्य विद्यालय में उनके सेवाकाल की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version