27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवीं कक्षा के बच्चों को दिया गया फेयरवेल

सोमवार को सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा एवं निदेशक मनोज कुमार की संयुक्त देखरेख में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सूर्यगढ़ा. सोमवार को सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा एवं निदेशक मनोज कुमार की संयुक्त देखरेख में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वर्ष 2025 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को विद्यालय से विदा तो नहीं कर रहा हूं, पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है. आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है. सभी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय का दरवाजा हमेशा खुला है. कभी भी महसूस होने पर विद्यालय आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं. विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. आप अभी 10वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, तन मन से पढ़ाई करें और अपना रिजल्ट अच्छा करें. आप सबों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. चाहे वह पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल कूद का हो या कला कौशल का प्रतिभा के क्षेत्र में इस विद्यालय के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अव्वल हैं. सकारात्मक सोच के साथ नदी की पानी की तरह आगे बढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी. समय के पाबंदी को महत्व देते हुए जिसने समय को पकड़ लिया, वह आगे बढ़ जाता है. कठिन परिश्रमी बनें और हमेशा अच्छा करने की सोच रखें. देश और राष्ट्र के लिए कुछ करने की मन में चेष्टा बनाये रखकर आगे की तैयारी करें देश का भविष्य आपके कंधों पर है. कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं सृष्टि, मुस्कान, अदिति, साक्षी, नेहा, आकांक्षा, शुमैला, सूरज, रिशु राज, धीरज, गौरव, शिवम, मयंक, प्रियांशु, सुमित, पीयूष आदि ने विद्यालय में बचपन से लेकर के 10 वर्ष तक का पठन-पाठन गतिविधियों के बीते हुए पल के अनुभव को बारी-बारी से रखा. कक्षा 9वीं की छात्र-छात्राओं आदित्य, हर्ष, प्रिंस, देव मिश्रा, अभय, हर्षित, विकास राजकमल, रूपेश,शिवानी, सोनम, संजना, दीपिका, निराली ने नम आंखों अपने सीनियर को विदाई दी. मौके पर उपनिदेशक अमित कुमार, अमूल कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, हरि किशोर, शहवाज, संजय झा, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें