सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्त शिक्षक सरोज कुमार व चार पूर्व के सेवानिवृत्त शिक्षिका का समारोह पूर्वक ससम्मान विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:47 PM

मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के मध्य विद्यालय खावा झपानी सह उच्च माध्यमिक विद्यालय खावा राजपुर के प्रांगण में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक सरोज कुमार व चार पूर्व के सेवानिवृत्त शिक्षिका का समारोह पूर्वक ससम्मान विदाई दी गयी. कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाध्यापक दशरथ प्रसाद के अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि संजय कुमार डीपीओ स्थापना तथा बीईओ कुमारी परिणिता थे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर समारोह में उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. दिव्य ज्योति और काव्य भारती के स्वागत गीत के साथ सभी आगंतुक अतिथियों व शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक के कार्यकाल को सराहा. कृतित्व और व्यक्तित्व के धनी शिक्षक सरोज कुमार11 फरवरी 2012 को मध्य विद्यालय कछियान में योगदान दिया. उसके बाद 5 जुलाई 2023 को मध्य विद्यालय खावा झपानी में योगदान दिया, जहां से वो सेवानिवृत्त हुए. इस अवसर पर सभी आमंत्रित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को माला पहना कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके लंबे उम्र की कामना की. मौके पर पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वरुण कुमार, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मुनींद्र झा, प्रखंड अध्यक्ष मनीष कमल, एचएम जटाशंकर शर्मा, रामविलास महतो, शिक्षिका अनुपम, प्रियंका भारती, नमिता कुमारी, अनिषा कुमारी, रंजू कुमारी आदि क्षेत्र के आमंत्रित शिक्षिका, ताजपुर मुखिया अजय मंडल, महेशपुर मुखिया अभिशेख राज, शिक्षक सुभाष शर्मा व आमंत्रित सभी शिक्षक, पूर्व मुखिया अनंत कुमार आनंद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जेपी उर्फ जयप्रकाश आदि मौजूद थे.

शिक्षक होते हैं समाज सुधारक, कभी नहीं होते सेवानिवृत्त

बड़हिया. शिक्षांचल के मध्य विद्यालय इंदुपुर के प्रधानध्यापक रहे मुकुल कुमार के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह व कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पप्पू कुमार पप्पू ने किया. विद्यालय की छात्रा अदिति कुमारी, तेजू कुमारी, रौशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, चुलबुल कुमारी व सुहानी कुमारी ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत व विदाई गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ विनोद साह उपस्थित थे. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सेवानिवृत्त विद्यालय के प्रधानध्यापक मुकुल कुमार को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अंगवस्त्र, छाता, जूता, प्रतीक चिन्ह देकर एवं अन्य उपहार भेंट दिया गया. इस मौके पर बीईओ ने कहा कि शिक्षक ही नहीं एक अभिभावक की भूमिका में इस विद्यालय को प्रारंभ से सींचा है. वहीं उम्मीद जतायी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी इनका जुड़ाव विद्यालय से आगे भी जारी रहेगा. विद्यालय के शिक्षक ने कहा कि शिक्षक समाज सुधारक होते हैं, शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, वे हमेशा समाज के लोगों को एक नयी दिशा प्रदान करते हैं, जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है. सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुकुल कुमार ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है, इतना ही नहीं दर्जनों छात्राओं ने भी अपने गुरु को भेंट समर्पित किया. मौके पर वक्ताओं ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदृभाषी, सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया. इस अवसर पर पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह, सहदेव सिंह, पद्मनाभ पांडेय, रामबालक सिंह, लायंस क्लब लखीसराय के प्रो मनोरंजन कुमार, प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार, शशि भूषण कुमार, प्रेमशीला कुमारी, चित्रलेखा कुमारी, जितेंद्र कुमार, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, विजय कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित ग्रामीण एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

प्रधानाध्यापक अरविंद भारती को दी गयी विदाई

बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय बीरूपुर के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में कवि गोष्ठी तथा कलाकार रंजीत कुमार भारती द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामकिंकर सिंह ने की. वहीं संचालन संघ के अनुमंडल सचिव सुशांत कुमार व शिक्षक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ के मुखपत्र प्राचार्य के प्रबंध संपादक चंद्रकिशोर कुमार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बड़हिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार साह, विनय मोहन, मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती को आगत अतिथियों व विद्यालय परिवार द्वारा चादर, डायरी, रामचरित मानस, भगवद्गीता, छाता आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्राच्य प्रभा के प्रबंध संपादक चंद्रकिशोर कुमार ने कहा कि अरविंद कुमार भारती बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, इनकी आज सेवानिवृत्ति नहीं बल्कि नयी पारी की शुरुआत हो रही है. बड़हिया बीइओ विनोद कुमार साह ने कहा कि अरविंद कुमार भारती शिक्षण कार्य के अलावे दर्जनों सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़कर जनकल्याणकारी कार्यों को करते रहे. इस अवसर पर छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार भारती ने कहा कि शिक्षा विभाग व छात्रों से मिले प्यार व सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे तथा आजन्म शैक्षिक महायज्ञ में अपना योगदान देते रहेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष गणेश शंकर सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के जिला सचिव देवेंद्र आजाद, सहदेव सिंह, पद्मनाभ पांडेय, रामबालक सिंह, लायंस क्लब लखीसराय के प्रो मनोरंजन कुमार, प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार, शशि भूषण कुमार, डॉ रामप्रवेश सिंह, प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन छात्राओं के द्वारा विदाई गीत से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version