15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति पर एसआई को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्ति पर एसआई को दी गयी विदाई

सूर्यगढ़ा स्थानीय सूर्यगढ़ा थाने में थानाध्यक्ष भगवान राम की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर एसआई नागेंद्र राय के सेवानिवृत्ति उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. पुलिस परिवार द्वारा सेवानिवृत एसआई को अंग वस्त्र, शाॅल और उपहार देकर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा नौकरी की अंतिम सीढ़ी सेवानिवृति होती है. उन्होंने सेवानिवृत एसआई के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी में 40 साल की बेदाग सेवा एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. एसआई नागेंद्र राय ने अपनी नौकरी निर्विवाद ढंग से पूरा किया. जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. 40 वर्ष एक माह का उनका सेवाकाल सराहनीय रहा. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि ने कहा कि एसआई नागेंद्र राय ने एक पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया. सेवानिवृत एसआई ने कहा नौकरी के दौरान उन्हें पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. मौके पर एसआई मो. आलम, मो खुर्शीद आलम, सच्चिदानंद प्रसाद, नित्यानंद प्रसाद सिंह, संध्या कुमारी, पोतन राम, निशा कुमारी, रामबाबू राय, नजीबुल्लाह खान, एएसआई पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें