सेवानिवृत्ति पर एसआई को दी गयी विदाई

सेवानिवृत्ति पर एसआई को दी गयी विदाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:10 PM

सूर्यगढ़ा स्थानीय सूर्यगढ़ा थाने में थानाध्यक्ष भगवान राम की अध्यक्षता में रविवार की देर शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर एसआई नागेंद्र राय के सेवानिवृत्ति उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. पुलिस परिवार द्वारा सेवानिवृत एसआई को अंग वस्त्र, शाॅल और उपहार देकर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा नौकरी की अंतिम सीढ़ी सेवानिवृति होती है. उन्होंने सेवानिवृत एसआई के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी में 40 साल की बेदाग सेवा एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. एसआई नागेंद्र राय ने अपनी नौकरी निर्विवाद ढंग से पूरा किया. जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. 40 वर्ष एक माह का उनका सेवाकाल सराहनीय रहा. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि ने कहा कि एसआई नागेंद्र राय ने एक पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक किया. सेवानिवृत एसआई ने कहा नौकरी के दौरान उन्हें पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. मौके पर एसआई मो. आलम, मो खुर्शीद आलम, सच्चिदानंद प्रसाद, नित्यानंद प्रसाद सिंह, संध्या कुमारी, पोतन राम, निशा कुमारी, रामबाबू राय, नजीबुल्लाह खान, एएसआई पंकज कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version