14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई

क्षेत्र के कजरा बाजार स्थित आदर्श दुर्गा पूजा न्यास बोर्ड कजरा के मंदिरों में विराजमान मां दुर्गा की विदाई नम आंखों से की गयी.

कजरा. क्षेत्र के कजरा बाजार स्थित आदर्श दुर्गा पूजा न्यास बोर्ड कजरा के मंदिरों में विराजमान मां दुर्गा की विदाई नम आंखों से सोमवार को कजरा बाजार सहित खैरा, महसोनी, सहमालपुर, वासुदेवपुर, नरोत्तमपुर, श्रीघना, श्रीकिशुन कोड़ासी, विक्रमपुर, केशोपुर, मदनपुर, माधोपुर, अरमा, बंशीपुर क्षेत्र के पुरुष-महिला व बच्चे के द्वारा विदाई दी गयी. विदाई समारोह काफी भव्य रूप में देखने को मिला. जिसकी खास वजह छाव नृत्य, डांडिया, डंका व ढाक-ढोल रही. छाव नृत्य में बंगाल से आये कलाकरों द्वारा मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों को प्रर्दशन कर लोगों को काफी आकर्षित किया. वहीं गांव की लड़कियों ने भी डांडिया खेलते हुए मां को विदा किया. इन कलाकारों का नृत्य देखने के लिए पूरे गांव के लोग काफी संख्या में आये. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन सुबह लगभग 10 बजे से क्षेत्र के सभी गांव में होते हुए सूर्यगढ़ा के गौरी शंकर में विसर्जन कर बड़े ही धूमधाम के साथ विदा किया गया.

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,

हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शांति पूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा उत्सव मनाया गया. जहां सोमवार को बड़े ही धूमधाम से भव्य जुलूस निकालकर माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल जगह-जगह तैनात दिखा.

दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर

रामगढ़ चौक. स्थानीय अंतर्गत नंदनामा गांव में रविवार की देर रात्रि दुर्गा पूजा मेले के दौरान युवक के साथ हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में कराया गया एवं स्थिति गंभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान नंदनामा गांव निवासी ब्रजेश सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह के रूप में हुई, जो पटना में रहकर पढ़ाई करता था और दुर्गा पूजा में गांव आया था. मेले में घूमने के दौरान गांव के ही युवक मोहित कुमार व रौशन कुमार से झगड़ा हो गया, जिसके कारण उक्त युवक द्वारा राजकुमार सिंह के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गयी, जिसमें राजकुमार के सिर में काफी चोट आयी, जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल लखीसराय में कराया गया एवं स्थिति गंभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, मारपीट में रौशन कुमार, मोहित कुमार एवं एक और अन्य युवक था, इन सभी लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें