लखीसराय. मां दुर्गा को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. वहीं नगर भ्रमण के दौरान मां दुर्गा की महिला श्रद्धालुओं द्वारा गोदी खइछा भी भरा गया और मां दुर्गा से दुआएं मांगी. शहर के एक दर्जन से अधिक मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए शहर के मुख्य सड़कों पर भ्रमण कराया जाता है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों का पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च भी किया जाता है. पूरे दिन नगर भ्रमण के बाद पचना रोड मोड़ पर मां दुर्गा की प्रतिमा का मिलन सह विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित करायी गयी. छोटी एवं बड़ी दुर्गा मां की प्रतिमाओं का मिलन सह विदाई समारोह कार्यक्रम कराया गया.
विसर्जन के दौरान पचना रोड में महाजुलूस जैसा नजारा लग रहा था. लोगों की भीड़ के साथ-साथ पचना रोड में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं डीएम मिथिलेश मिश्र भीड़ पर नजर रखते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की. एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नप ईओ अमित कुमार भी विधि व्यवस्था में लगे हुए नजर आ रहे थे.बड़ी व छोटी देवी के मिलन पर होता है मार्मिक नजारा
लखीसराय. छोटी कोलकाता के रूप में मशहूर लखीसराय में शारदीय नवरात्र को काफी महत्व मिलता रहा है. दुर्गा पूजा के दौरान स्थापित होने वाली प्रतिमाओं को बड़ी छोटी और मंझली बहन के रूप में मान्यता मिलती है. सभी पूजा पाठ के कार्यक्रमों में नया बाजार में स्थापित होने वाली बड़ी दुर्गा एवं पुरानी बाजार में स्थापित होने वाली छोटी दुर्गा माई को छोटी बड़ी बहन के रूप में मान प्रतिष्ठा देने वाली रीति रिवाज श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करती है. खासकर विसर्जन के दौरान पचना रोड चौक पर मिलन सह विदाई समारोह में माहौल काफी गमगीन होता है. शहर में स्थापित होने वाले बड़ी व छोटी दुर्गा के खोईचा का आदान-प्रदान माहौल को जीवंत कर देती है.
दुर्गा पूजा में दिखा नारी शक्ति का नया अभ्युदय व विकास का रंग
लखीसराय. शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना को लेकर आदि काल से आयोजित हो रहे 10 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव में अब पूरी तरह नारी शक्ति का सशक्तिकरण दिखने लगा है. नारी शक्ति का नया अभ्युदय व विकास का रंग दुर्गा पूजा पर पूरी तरह छाने लगा है. शहर ही नहीं प्रखंड स्तरीय बाजार में भी दुर्गा प्रतिमा स्थलों पर गरबा, डांडिया और सिंदूर खेला ने नारी शक्ति में नया उत्साह भर दिया. ढोल, ताशा, नगाड़ा, हाथी -घोड़ा, पारंपरिक हथियार के साथ करतब का खेल दिखाना सभी काफी पीछे छूट गये हैं. पूर्व में जहां पूजन आरती के दौरान ही नारी शक्ति की सक्रियता दिखती थी. वहीं अब लगातार सभी तरह के आयोजन में नारी शक्ति बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं.डिप्टी सीएम ने मां दुर्गा से की खुशहाली की कामना
लखीसराय. डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा की दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में मौजूदगी बनी रही. एक दिवसीय दौरे में नवरात्रि के मौके पर सुप्रसिद्ध मंदिर मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना किये और हवन कर कहे कि इनकी आराधना करने आये हैं. इनके आशीर्वाद से मां भारती के संतानों का कल्याण हो सभी निरोग और सम्पन्नता की ओर बढ़े यही कामना है. इसके पूर्व भी डिप्टी सीएम लखीसराय में डांडिया कार्यक्रम में शिरकत की थी जबकि नवमी के दिन ही जिला मुख्यालय के बड़ी दुर्गा स्थान छोटी दुर्गा स्थान आदि प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
दुर्गा पूजा पर लगा मेला, लोगों की उमड़ी भीड़
लखीसराय. शनिवार के दिन लोग विजयादशमी उत्सव मनाया गया. लोगों ने घरों में स्वादिष्ट भोजन का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं शुक्रवार नवमी के मुकाबले दशमी की देर रात तक शहर में दुर्गा दर्शन के लिए मेला लगते रहा. लोग 11 बजे रात तक मेला का आनंद उठाते रहे. इस बीच चाट, पकौड़ी, चौमिन, डोसा, आइसक्रीम आदि के दुकानों पर लोगों के बैठने का जगह नहीं मिल रहा था.पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद, कंट्रोल रूम से डीएम रख रहे थे निगरानी
विद्यापीठ चौक से लेकर थाना चौक, नगर परिषद, शहीद द्वार पचना रोड मोड, बड़ी दुर्गा स्थान,पचना रोड में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी मुस्तैद थे. विद्यापीठ चौक पर ब्रैकेटिंग कर शहर के मुख्य सड़क में नो एंट्री लगा दी गयी थी. बाइक को भी शहर में प्रवेश करने पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी. मेला के दौरान चप्पे-चप्पे पर महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात कर दिये गये थे.आस्था के साथ किया गया प्रतिमा का विसर्जन
बड़हिया. 10 दिनों तक आस्था और श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने के बाद शनिवार को बड़हिया नगर क्षेत्र के तिलक मैदान स्थित बड़ी दुर्गा मां एवं द्वितीय व तृतीय बड़ी दुर्गा मां के प्रतिमा विसर्जन किया गया. विदाई का क्षण बड़ा ही भावुक था. मां दुर्गा की विदाई के समय महिलाओं की आंखें नम थीं. नम आंखों से बड़हिया भगवती की विदाई दी गयी. श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं के साथ जुलूस निकालकर देवी दुर्गा के जयकारे के नारे लगाये. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल तथा दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी.पूजा समिति पंडाल का डीएसपी व बीडीओ ने किया निरीक्षण
हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरहारी, सेठना, बहरामा एवं अन्य पूजा समिति पंडालों का निरीक्षण लखीसराय साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी एवं हलसी बीडीओ अर्पित आनंद ने की. वहीं मेला में लोगों से डीएसपी एवं बीडीओ ने मिलते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर अपील की. वहीं कुछ गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया था. शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा एवं संस्कृति कार्यक्रम डीएसपी एवं बीडीओ की देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.विदाई गीतों के साथ किया गया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
चानन. प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा रविवार को प्रखंड के विभिन्न नदी, आहर, तालाब व डैमों में विसर्जन किया गया. विर्सजन के पूर्व माता की प्रतिमा को गांव-गांव एवं बाजारों में भ्रमण करवाया गया, जहां महिला श्रद्धालुओं द्वारा माता को विदाई गीत एवं आरती दिखाकर नम आंखों से विदाई दी गयी. लोग ढोल-बाजे, नगाड़े के साथ माता की जयकारा लगा रहे थे. प्रखंड के एलकेवी नहर, बासकुंड डैम, किऊल नदी सहित अन्य स्थानों पर जाकर मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
शोभायात्रा निकला हुआ विसर्जन, मां को दी विदाई
सूर्यगढ़ा. क्षेत्र में दुर्गा पूजा के बाद रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ विसर्जित हो गयी. बड़ी दुर्गा मंदिर से रविवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. नौ दिनों तक पूजा-पाठ और तैयारी को लेकर महीनों की मजमागिरी सब कुछ विसर्जन घाट पर आकर थम सा गया. घाट तक आने के दौरान नारेबाजी और शोर-शराबे का दौर घाट पर आकर थम सा गया. सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मंदिर से मां की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. शिव दुर्गा महावीर मंदिर प्रांगण में बड़ी दुर्गा का शिव दुर्गा महावीर मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का मिलन हुआ. नया टोला से निकली श्रीश्री 108 मां मनोकामना छोटी दुर्गा पूजा समिति द्वारा भी मंदिर निर्माण कमिटी के संयोजक ओमप्रकाश साव की देखरेख में शोभायात्रा निकाला गया. थाना चौक सूर्यगढ़ा पर बड़ी दुर्गा एवं छोटी दुर्गा का मिलन व आरती हुई. शोभायात्रा सूर्यगढा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे से होकर गुजरी तथा प्रतिमा को पटेलपुर पुल घाट में किऊल नदी में विसर्जित किया गया. सूर्यगढ़ा बाजार शहीद स्मृति चौक के पास से भारत माता पूजा समिति द्वारा भी प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें युवा देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये.
पटेलपुर में रावण का पुतला किया गया दहन
सूर्यगढ़ा. विजयादशमी के मौके पर सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर गांव में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक स्वरूप रावण का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटेलपुर शाम्हो पुल के समीप पुतला दहन का कार्यक्रम रात 8:00 बजे संपन्न हुआ. यहां वार्ड पार्षद अमित भाई पटेल ने फीता काटकर एवं विधिवत पूजन के साथ रावण का पुतला दहन कार्यक्रम की शुरुआत की तथा श्रीराम की भूमिका निभाते हुए अहंकार रूपी रावण का अग्निबाण चलकर वध किया.माता के जयकारे के साथ माहौल बना रहा भक्तिमय
मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे 10 दिवसीय अनुष्ठान लोक आस्था का पावन त्योहार दशहरा शनिवार को विजयादशमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा माता दर्शन के साथ संपन्न हो गया. मेदनीचौकी क्षेत्र में किरणपुर और मेदनीचौकी के दो पूजा समितियों के द्वारा प्रतिमा स्थापित की गयी थी. उधर, माणिकपुर पूजा समिति के द्वारा भी दो जगह दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गयी. जहां उस पोषक क्षेत्र के श्रद्धालु हर्षोल्लास पूर्वक देवी के दर्शन किये. नये-नये वस्त्र धारण कर सभी उम्र के लोग मेला देखने गये व अपने-अपने स्थानीय दुर्गा मंदिरों में माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाकर पूजा-अर्चना किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है