हलसी. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महंगाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार व आवास समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. वहीं समस्या को लेकर बीडीओ अर्पित आनंद एवं सीओ अंजली को खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष पोखराज केवट, सचिव प्रमोद कुमार दास के द्वारा ज्ञापन सौंपा. इस दौरान खेत मजदूरी यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. मांग पत्र में वर्तमान समय की महंगाई के हिसाब से गरीबों को मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को दो सौ दिनों का काम एवं छह सौ रुपये मजदूरी दिये जाने, भूमिहीन मजदूर को बसाने के लिए कम से कम 10 डिसमिल जमीन दिये जाने एवं अधिशेष भूमि पर्चाधारी को जमीन पर कब्जा दिलाने, आवास योजना की गड़बड़ी को दूर किये जाने, एवं लाभुक के सूची को सार्वजनिक किये जाने, आवास योजना के तहत पुराने मकान का सर्वेक्षण कर अविलंब मरम्मति करवाये जाने, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन को पांच हजार रुपये दिये जाने ताकि जिससे उन्हें सही जीवन यापन हो सके. इसके अलावा मजदूरों के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाने, वृद्धजनों को रेलवे में दिये गये छूट को पुनः लागू किये जाने, राशन कार्ड आधार कार्ड से जोड़ने का समय बढ़ाने, जन वितरण प्रणाली को मजबूत कर आवश्यक चीजों को सस्ते मूल पर आपूर्ति किये जाने, हल्का बारिश होने पर बिजली को मनमानी ढंग से काट दिया जाता है उसे रोकने, महंगाई पर रोक लगाया जाने सहित अन्य मांगे शामिल थीं. इस संबंध में पदाधिकारी ने कहा कि उनके कार्य क्षेत्र की सभी समस्याओं को कार्रवाई करते हुए तुरंत निदान किया जायेगा. वहीं जो उनके कार्य क्षेत्र में नहीं है. उन्हें अगले पदाधिकारी को अग्रसारित कर दी जायेगी. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजो मांझी कर रहे थे. वहीं मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष छोटन मांझी, शाखा सचिव भारत मांझी सूचिता देवी एवं हलसी प्रखंड क्षेत्र से आये गरीब महिला एवं पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है