चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव की घटना
चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के चचेरा भाई एवं जानकीडीह पंचायत के किसान सलाहकार मधुलता मौर्य के पति मनीष कुमार की मौत बाइक दुर्घटना होने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मनीष कुमार अपने घर भंडार से बुधवार के दिन मननपुर बाजार जा रहे थे कि अचानक भंडार गांव के पंचायत भवन के पास जैसे ही पहुंचे कि बाइक पर से अपना नियंत्रण खो दिया वह सड़क पर गिर गये. जिससे उनका सिर फट गया और काफी खून बहने लगा. आनन-फानन परिजन उसे लखीसराय ले गये. जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम मे हाथीदह से आगे बढ़ते ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घर में उनकी मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. मृतक मनीष कुमार ने अपने पीछे दो बेटी को छोड़ गये. जिसमे एक 13 वर्षीय मिताली कुमारी व दूसरी आठ वर्षीय माही कुमारी है. जैसे ही मृतक का शव गुरुवार की सुबह उनके घर पर पहुंचा तो ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, कृषि सलाहकारों ने उनके घर पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वालों में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मदन मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद वर्मा, सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है