पिपरिया/सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के करारी पिपरिया गांव में फसल की दमाही के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर 75 वर्षीय किसान राम सोगारथ भगत की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष शंभू शर्मा के नेतृत्व में पिपरिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है.
कैसे हुई घटना
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किसान करारी पिपरिया गांव के स्व बीजो महतो का पुत्र था. शुक्रवार को मृतक खेत में थ्रेसर से फसल की दमाही कर रहा था. इसी दौरान खेत में बैठा किसान ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और कुचलकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पिपरिया थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक मृतक बटाईदारी खेती करता था. वह खेत में फसल की दमाही कर रहा था. जहां किसी तरह खेत में ही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और कुचलकर उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हैं.
———————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है