Loading election data...

देश के किसान, मजदूरों का हो रहा शोषण: रामेंद्र कुमार

शहर के केआरके मैदान में भाकपा का 85वां स्थापना दिवस सह विशाल रैली का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्र स्तर के नेता एक मंच पर जुटे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:08 PM

लखीसराय. शहर के केआरके मैदान में भाकपा का 85वां स्थापना दिवस सह विशाल रैली का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्र स्तर के नेता एक मंच पर जुटे. पार्टी के नेताओं को भाकपा के स्थानीय नेता जितेंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा, रामपदारथ सिंह, रविविलोचन वर्मा, अधिवक्ता रजनीश कुमार, रौशन कुमार सिन्हा के साथ-साथ अन्य नेताओं ने मंच पर विराजमान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमेन सह पूर्व सांसद रामेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्यध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुध्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय को चादर ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. पार्टी के राष्ट्र एवं राज्य स्तर के नेताओं द्वारा लिखी गई स्मारिका भाकपा बिहार 85वां स्थापना दिवस नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष प्रो विजेंद्र सिंह द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी. पार्टी का कार्यक्रम झंडोतोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुरुआत की गयी. पार्टी के मुख्य वक्ता डी राजा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार के गलत आर्थिक नीति होने के कारण देश गर्त में जा रही है. मुख्य वक्ताओं के रूप में पूर्व सांसद रामेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है, देश के किसान मजदूर का शोषण हो रहा है. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में बने रहने के लिया अपने सिद्धांत से समझौता करते आये है. नेताओं ने कहा कि भाकपा पिछले 85 वर्षों से संघर्ष करते आया है. कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित एमएलसी संजय कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी संजय कुमार, विधायक जानकी पासवान, अवधेश राम, राम बाबू कुमार, ओमप्रकाश नारायण, निवेदिता झा, रामचंद्र महतो, अजय कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version