Lakhisarai News : बड़हिया टाल क्षेत्र में किसान करा रहे सड़क निर्माण

बनेगी 10 किलोमीटर सड़क, किसानों ने लगाया चंदा

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 9:11 PM

लखीसराय.

जिले के बड़हिया टाल में किसानों द्वारा चंदा इकठ्ठा कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. बड़हिया टाल क्षेत्र में सड़क नहीं होने के कारण हल्की बारिश में किसानों को अपने खेत तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सड़क निर्माण हो जाने से किसानों को काफी फायदा होगा. अपने खेतों तक बाइक या अन्य सवारी से पहुंच सकते हैं. किसान टाल समिति द्वारा ही सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. अब तक छह किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण करा लिया गया है. किसान तीन फीट मिट्टी डालकर उस पर गिट्टी, पत्थर व ईंट आदि रखकर सड़क का निर्माण करा रहे हैं. किसानों ने बताया कि 10 किलोमीटर सड़क निर्माण कराने की योजना है. किसान पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सड़क नवोदय स्कूल के पास से टाल तक 10 किलोमीटर लंबा होगी. हालांकि पक्की सड़क निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद पक्की सड़क का निर्माण कराया जा सकता है.

सड़क निर्माण के बाद दो से तीन फसल ले सकते हैं किसान

टाल क्षेत्र में सड़क निर्माण हो जाने से किसान दो या तीन फसल की उपज कर सकते हैं. किसानों को आवागमन की सुविधा होने पर टाल क्षेत्र में दलहन के अलावा धान, मूंग, मकई, तिल आदि की भी खेती की जा सकती है. पिछले साल भी टाल क्षेत्र में अधिक दिन पानी जमा होने के कारण किसानों द्वारा धान की खेती की गयी थी. धान की अच्छी पैदावार हुई थी. लेकिन बरसात होने के कारण किसानों को अपने खेत तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. सड़क निर्माण से किसानों को काफी राहत मिलेगी. किसान विजय सिंह, पंकज सिंह, रामानंद सिंह ने बताया कि 10 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण की बात कही जा रही है. फिलहाल किसान अपने खर्च पर सड़क का निर्माण करा रहे हैं. सड़क निर्माण हो जाने से किसान दलहन के अलावा अन्य फसल की पैदावार कर खुशहाल हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version