Lakhiarai News : झमाझम बारिश का किसानों को अब भी है इंतजार
कई जगह धान का बिचड़े गिराने का काम शुरू
लखीसराय.
जिले के किसानों को हो रही बारिश से संतुष्टि नहीं है. किसानों को अभी भी झमाझम बारिश की आस लगी हुई है. हालांकि कई क्षेत्र में किसानों ने धान का बिचड़ा गिराना शुरू कर दिया है. चानन व रामगढ़ चौक के साथ हलसी प्रखंड की नहर में पानी छोड़ा गया है. रामगढ़ चौक व हलसी की नहर चानन होते हुए कुंदर बराज से जुड़ी है. किऊल नदी में पानी गिरने के बाद नहर में भी पानी छोड़ा गया है. इससे इन तीनों प्रखंड के किसानों ने धान का बिचड़ा गिराना शुरू किया है. नहर में पानी के आ जाने से किसान के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. सिंचाई विभाग के अभियंताओं के अनुसार, रामगढ़ चौक, हलसी व चानन के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों के खेत में पानी छोड़ा गया है.सावन माह से हो सकती है धान की रोपनी शुरू
वर्तमान में धान का बिचड़ा गिराये जाने के बाद यह 22 से 24 दिनों में तैयार होगा. धान का बिचड़ा तैयार हो जाने के बाद सावन माह से जिले के धनहर क्षेत्र चानन, हलसी के साथ-साथ रामगढ़ चौक में धान की रोपनी शुरू हो जायेगी. हालांकि धान की रोपनी सबसे पहले सदर प्रखंड से ही शुरू कर दी जायेगी. सदर प्रखंड के अलावा सूर्यगढ़ा एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के कई गांव में 5-10 दिन पूर्व ही धान का बिचड़ा गिराया जा चुका है. इस कारण यहां पर सबसे पहले धान की रोपनी शुरू की जा सकती है. चानन व रामगढ़ चौक के किसानों का कहना है कि धान का बिचड़ा गिराने का समय अभी समाप्त नहीं हुआ है. धान का बिचड़ा गिराने का सही समय यही है. 24 दिनों में धान का बिचड़ा तैयार हो जायेगा. इसके बाद रोपनी की जायेगी. अगहन माह तक धान की फसल तैयार हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है