पछुआ हवा के आफत से किसान आहत
पछुआ हवा के आफत से किसान आहत
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/lakhisarai-1024x768.jpg)
मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र में बीते दिनों से पछुआ हवा के चलने से गेहूं की फसल पर आफत मंडरा रहा है. इससे किसान आहत हो रहे हैं. कई किसानों ने बताया कि अगंतर बोआई वाला गेहूं की फसल में बाली निकल गयी है. पछुआ हवा के झोंके से पटवन किया हुआ गेहूं के पौधे के जड़ हिलने से गेहूं के पौधे में बन रहे दाने को नुकसान हो सकता है. जिससे उपज दर पर असर पड़ेगा और औसतन उपज में कमी आ सकती है. कुछ यही हाल पिछात बोआई की गई गेहूं के फसल का भी है. वहीं पछुआ हवा के चलने से खेतों की नमी भी जल्द सूख रहा है, जो पिछात गेहूं को और अधिक नुकसान करने की बात कही जा रही है. जबकि अब ज्यादातर किसान मंहगे दर पर हाइब्रिड बीज का उपयोग करते हैं. जिसमें प्रति एकड़ काफी बजट की लागत लगती है. फसल की इस स्थिति से किसानों में निराशा छाया हुआ है, जिससे किसान काफी आहत हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है