किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का बीज, लौटे वापस

रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:54 PM
an image

सूर्यगढ़ा. रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय में गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से किसानों में असंतोष देखा जा रहा है. सोमवार को नक्सल प्रभावित आदिवासी बाहुल्य गांव बरमसिया कोड़ासी से एक लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं को बगैर गेहूं का बीज लिए वापस कृषि कार्यालय से लौटना पड़ा. महिलाओं ने बताया कि 15-20 किलोमीटर दूर से बीज लेने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय आयी हैं, लेकिन यहां गेहूं बीज उपलब्ध नहीं है. उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. बुधौली बनकर पंचायत के कृषि समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि इन महिलाओं को चना एवं मसूर का बीज उपलब्ध कराया जा चुका है. गेहूं का बीज अभी नहीं आया है. बीज एक-दो दिन में उपलब्ध होने के बाद इन्हें सूचना देकर भी जो उपलब्ध करा दिया जायेगा. इधर, प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ देखी गयी. बीएओ अजीत कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए दो एजेंसियों को अधिकृत किया गया है. इनके द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीज का वितरण किया जा रहा है. किसान सलाहकार अंगद कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा प्रखंड में गेहूं का एक हजार क्विंटल, चना का 420 क्विंटल तथा मटर का 240 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version