फसल क्षतिपूर्ति अनुदान प्राप्ति के लिए आवेदन करने से छूटे किसान जमा करें ऑफलाइन आवेदन
कृषि इनपुट अनुदान के आवेदन प्राप्ति में छूटे हुए किसानों से ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने का कार्य शुरू किया गया है.
लखीसराय. खरीफ 2024 सितंबर माह में हुई वर्षापात से गंगा तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के फलस्वरूप उत्पन्न बाढ़ के कारण हुई फसल क्षतिपूर्ति की के लिए दिये जा रहे कृषि इनपुट अनुदान के आवेदन प्राप्ति में छूटे हुए किसानों से ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने का कार्य शुरू किया गया है. इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार जिला में बाढ़ से हुई 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति से प्रभावित किसानों को अनुदान देने के लिए डीबीटी पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. पोर्टल पर अपलोड किये गये आवेदनों का सत्यापन कार्य जारी है एवं सत्यापन उपरांत प्रभावित किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि उनके खातों में अंतरित की जा रही है. कुछ प्रभावित किसान कतिपय कारणों से ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह गये हैं, उनके लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस संबंध में डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि पूर्व की तरह कृषि सलाहकार की मदद से कृषि समन्वयक द्वारा कृषि विभाग में ऐसे किसानों का आवेदन जमा लिया जायेगा. बताते चलें कि शनिवार को 20 सूत्री की बैठक के दौरान काफी संख्या में किसानों के छूटने को लेकर कई सदस्यों द्वारा जमकर शिकायत की गयी थी. ऐसे में प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. फिलहाल डीएम के निर्देश पर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है