किसानों ने अगंतर गेहूं की शुरू कर दी सिंचाई

किसानों ने अगंतर गेहूं की शुरू कर दी सिंचाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:52 PM

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र के गोपालपुर मौजा के रकबों में गेहूं फसल की प्रथम सिंचाई शुरू हो गयी है. किसान निजी नलकूपों से सिंचाई को मजबूर हैं. गेहूं व मकई की सिंचाई में किसानों को महंगाई की मार झेलनी पड़ती है. मकई की खेती में चार से पांच सिंचाई करना पड़ता है. सरकारी नलकूपों का नामोनिशान तक खत्म हो चुका है. किसान कहते हैं कि इसे चालू करने के लिए पहल निराशाजनक है. किसानों के लिए निजी नलकूपों का ही आसरा है. प्रभु मंडल, बीतो मंडल, कन्हैया मंडल, बिनो मिस्त्री, रंजीत मिस्त्री, प्रमोद पासवान के साथ कई किसानों ने बताया कि एक बीघा मकई व गेहूं पटवन में करीब पांच से छह घंटे पानी लगाना महंगा साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version