30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश में किसानों ने धान का बिचड़ा गिराना किया शुरू

प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर, पुर्वी सलेमपुर, पश्चिमी सलेमपुर, कवादपुर आदि मौजे के सैकड़ों एकड़ जमीन धान रोपाई के लिए झमाझम बारिश में किसानों ने धान का बिचड़ा गिराना शुरू किया

मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर, पुर्वी सलेमपुर, पश्चिमी सलेमपुर, कवादपुर आदि मौजे के सैकड़ों एकड़ जमीन धान रोपाई के लिए झमाझम बारिश में किसानों ने धान का बिचड़ा गिराना शुरू किया. पूर्वी सलेमपुर के किसान भुल्ला उर्फ मनीष यादव ने बताया कि दो दिन से झमाझम बारिश होने तथा मौसम के बादलों से ढका रहने के कारण किसानों को धान का बिचड़ा गिराने में काफी मदद मिली है. हालांकि मूसलाधार बारिश नहीं हुई है, लेकिन जो भी बारिश हुई है उससे खेतों में नमी आ गयी है. अब बोरिंग से किसान जरूरत भर पानी लेकर धान का बिचड़ा गिराना शुरू कर दिया है. बताया गया कि मौसम के सताये किसानों को जब मौसम का कुछ सहयोग मिला तो अब बिचड़ा का मंहगा दाम सता रहा है. किसान अजय शर्मा ने बताया कि बीज स्टोर पर जिस बीज का दाम एक सप्ताह पहले 390 रुपये था उसका दाम अभी वर्तमान में बीज स्टोर के संचालक 450 रुपये किलो की दर से दाम किसानों से ले रहे हैं. बीज स्टोर के संचालक का कहना है कि आगे से मंहगा दर पर बीज आ रहा है, इसलिए दाम बढ़ा कर लिया जा रहा है. अब किसानों को आशंका हो रही है कि बीज खरीदारी में उसे कालाबाजारी का शिकार होना पड़ रहा है, क्योंकि बिचौलियों के द्वारा बीज का स्कारसिटी कर दाम को बढ़ा कर किसानों से दाम वसूला जा रहा है. किसान उचित दाम पर धान का बीज लेने के लिए अलग-अलग बीज स्टोर पर भटक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें