कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी से किसान परेशान

कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी है. धूप के कारण लोग अपने घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 8:39 PM
an image

लखीसराय. कड़ी धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी है. धूप के कारण लोग अपने घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. वहीं उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए लोग ठंडी जगह की तालाश में लगे रहते हैं. पिछले चार दिनों से सुबह होते ही तेज धूप उग जाती है. पूरे दिन कड़ी धूप के कारण लोगों का चेहरा जलने लगता है. पिछले दो दिन पूर्व शाम में हल्की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी के कारण लोगो नींद चैन उड़ चुका था. एक तरफ कड़ी धूप के कारण लोग परेशान है तो दूसरी तरफ खेतों में पानी सूखने लगा है. जिससे कि किसानों को धान की रोपनी करने में मुश्किल पैदा हो रहा है. किऊल नदी में पानी कम होने के कारण नहर आहार में भी पानी की कमी हो रही है. किसान बोरिंग से पटवन करते हैं, लेकिन कड़ी धूप के कारण खेत का पानी सूखने लगता है. किसानों को अब धान की रोपनी करनी है. किसान का धान का बिचड़ा तैयार हो चुका है, लेकिन पानी की कमी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सावन माह का एक सप्ताह बीत चुका है. सावन के अंतिम सप्ताह तक किसानों को धान की रोपनी को समाप्त कर लेना है. इसके लिए खेत में पानी की सख्त जरूरत है. इस तरह अगले सप्ताह तक मौसम की बेरुखी रही तो लोगों का जन-जीवन प्रभावित होगा ही, इसके साथ-साथ किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version