24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटे अनाज की उन्नत खेती पर प्रशिक्षण को ले किसान गये अल्मोड़ा

मोटे अनाज की खेती को लेकर किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिलाये जाने को लेकर तीन दिनों के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है.

लखीसराय. कृषि विभाग से संबद्ध तकनीकी प्रसार के लिए उत्तरदायी स्वायत्त पंजीकृत संस्था कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत मोटे अनाज की खेती को लेकर किसानों को विशेष प्रशिक्षण दिलाये जाने को लेकर तीन दिनों के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है. डीएओ आत्मा के प्रभारी निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु द्वारा लखीसराय स्टेशन पर इस 32 सदस्यीय टीम को हरी झंडी दिखाकर सोमवार की अहले सुबह काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया गया. इस टीम में जिले के बृहद क्षेत्रफल वाले सूर्यगढ़ा प्रखंड से छह एवं अन्य छह प्रखंड से चार-चार किसानों को रखा गया है. प्रधानमंत्री के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पुरानी कृषि पद्धति को अपनाने एवं पारंपरिक धान, गेहूं के खेती में बदलाव के उद्देश्य से आत्मा द्वारा मोटे अनाज की खेती को लेकर किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में देशभर में प्रसिद्ध मोटे अनाज के लिए चर्चित उत्तराखंड के अल्मोड़ा में किसानों को भेज कर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. कृषकों के इस दल के साथ चानन के सहायक तकनीकी प्रबंधक अंकित कुमार व चंद्रदेव मुर्मू को साथ भेजा गया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबद्ध विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा, काठगोदाम द्वारा 24 से 26 सितंबर तक तीन दिन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था पूर्व से ही कर रखी गयी है. आत्मा के लेखा पदाधिकारी पंकज पांडेय के अनुसार बामेती के निदेशक के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबद्ध विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा एवं मक्का रिसर्च सेंटर लुधियाना के निदेशक के बीच इकरारनामे के बाद इस योजना पर अमल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें