173 किसानों को मुंगेर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर का कराया गया परिभ्रमण
रविवार को जिले के सूर्यगढ़ा और पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के 173 किसानों को मुंगेर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर का परिभ्रमण करवाया गया.
लखीसराय. रविवार को जिले के सूर्यगढ़ा और पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के 173 किसानों को मुंगेर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर का परिभ्रमण करवाया गया. कृषि विभाग से संबद्ध तकनीकी प्रसार के लिए उत्तरदायी स्वायत्त पंजीकृत संस्था कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से किसानों को परिभ्रमण करवाया गया है. मोटे अनाज की खेती, जलवायु अनुकूल खेती, सघन बागवानी इत्यादि विषयों पर आधारित इस प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किसानों को वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी दी. जिसमें जैविक विधि से खेती, उर्वरा भूमि व केंचुआ खाद तैयार करने की विधि, मोटे अनाज की खेती को लेकर लाभ बाजार की उपलब्धता आदि की जानकारी देते हुए कोणी, बाजरा, मक्का, समहा, चीनय, मड़ुआ की खेती उत्तम विधि से करने की जानकारी शामिल हैं. एग्रोनॉमी विशेषज्ञ कृषि वैज्ञानिक द्वारा इटालियन केंचुआ वर्मी बेड की तैयारी आदि पर भी चर्चा की गयी. जबकि इन सबकी खेती आदि से संबंधित स्थलीय निरीक्षण कराते हुए विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी. कृषि वैज्ञानिक द्वारा मौसम आधारित खेती के दौरान आम, नींबू, अमरूद आदि फलदार पेड़ की ग्राफ्टिंग करने अर्थात कलमी तैयार करने, ड्रिप इरीगेशन टपकन विधि से पटवन के साथ खेती करने आदि की भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी. किसी भी समस्या को लेकर किसानों से संपर्क कर सहायता लेने को लेकर प्रोत्साहित किया गया. इसके पूर्व जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय माणिकपुर मोड़ के पास से बस के माध्यम से मुंगेर जा रहे किसानों के इस टोली को जदयू के प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार पंकज, अरमा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार, आत्मा के लेखापाल पंकज पांडे आदि द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है