9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक विधि, संरक्षित खेती व सूक्ष्म सिंचाई का प्रयोग कर करें खेती : डीएम

कृषि विभाग अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को केआरके मैदान में किया गया.

लखीसराय. कृषि विभाग अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को केआरके मैदान में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु, डीइओ यदुवंश राम एवं उप निदेशक प्रसार प्रबंध, बामेती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर अपने संबोधन में डीएम ने सभी कृषक एवं कर्मियों को संरक्षित खेती, सूूक्ष्म सिंचाई, जैविक खेती, पारंपरिक खेती एवं जल संकट को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. कृषकों के हित में सदैव तत्पर रहने एवं योजनाओं को सही समय पर क्रियान्वित करने के लिए विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया. अपर समाहर्ता द्वारा रबी मौसम में वैज्ञानिक विधि से खेती करने की सलाह दी गयी. डीडीसी ने कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा, पौधा संरक्षण, उद्यान, मिट्टी जांच एवं भूमि सरंक्षण से कृषकों को अधिक से अधिक पहुंच बनाते हुए योजनाओं से आच्छादित करने की बात कहा. अपने स्वागत भाषण में डीएओ ने जिला में रबी मौसम में विभिन्न योजना अंतर्गत दलहन, तेलहन, खाद्यान (गेहूं) के बीज के वितरण प्रारम्भ होने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में उपस्थित जिला उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण गुंजन कुमार वर्मा द्वारा अपने-अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित कर्मियों एवं कृषकों की दी गयी. कृृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुनील कुमार एवं विनोद कुमार द्वारा प्रशिक्षण सत्र में कर्मी एवं कृषकों को रबी मौसम में बागवानी एवं खाद्यान फसलों में लगने वाले रोगों के रोकथाम की जानकारी के साथ-साथ चना, मसूर, राई, मटर एवं गेहूं आदि की वैज्ञानिक विधि से खेती के बारे में भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा चयनित पांच कृषकों को डीएम द्वारा बीज वितरण किया गया. जिसमें रामाशीष सिंह को आठ किलोग्राम मसूर, सीमा कुमारी को आठ किलोग्राम चना, जय कुमार साव को आठ किलोग्राम चना, ब्रजेश कुमार को आठ किलोग्राम चना एवं रणधीर सिंह को आठ किलोग्राम मसूर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें