12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग पर जारी अनशन एडीएम के आश्वासन पर चौथे दिन समाप्त

अनशन एडीएम के आश्वासन पर चौथे दिन समाप्त

गलत दस्तावेज पर धान खरीद संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की मांग प्रतिनिधि, लखीसराय पैक्स चुनाव की डुगडुगी बजते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित धरना स्थल पर सोमवार से ही हलसी प्रखंड के सिरखिंडी पैक्स क्षेत्र के किसान द्वारा आमरण अनशन शुरू किया गया था. जो गुरुवार को चौथ दिन एडीएम सुधांशु शेखर के माध्यम से डीएम द्वारा दिये गये कार्रवाई के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया. एडीएम द्वारा अनशनकारी किसान नौमा ग्रामवासी पवन कुमार को नारियल पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. चेकअप को पहुंचे चिकित्सक द्वारा लगातार स्वास्थ्य में ह्रास होने की बात बुधवार दोपहर से ही बताया जा रहा था. अनशनकारी के अनुसार स्पष्ट रूप से पर्याप्त दस्तावेजों का अवलोकन के उपरांत शीघ्र ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. लगातार आंदोलन में साथ दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर ने कहा कि अध्यक्ष प्रबंधक और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर प्राथमिकी का आश्वासन दिया गया है. हालांकि प्रथम दिन ही शाम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा कार्रवाई का आश्वासन अनशन स्थल पर पहुंचकर दिया गया था. जबकि दूसरे दिन डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार द्वारा डीएम के दूत रूप में पहुंचकर इन्हें मनाने का प्रयास किया गया. तीसरे दिन से हालत बिगड़ने के बाद चौथे दिन अनशन समाप्त किया गया. अनशनकारी पवन का कहना है कि सिरखिंडी पैक्स के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2023-24 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर धान अधिप्राप्ति के मद में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में बड़ी धांधली व गवन को अंजाम दिया गया है. फर्जी किसानों के माध्यम से धान खरीद की गयी है. जिसमें पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक एवं फर्जी किसान विभागीय मिली भगत भी है. मामले में प्रशासनिक स्तर पर सत्यता प्रमाणित होने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी जारी किया गया है. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया . जबकि लोक अदालत में भी ले जाने पर साक्ष्य की मांग करते हुए लंबित रखा जा रहा है. अनशन समाप्त कराने को पहुंचे पदाधिकारी में डीटीओ मुकुल पंकज मणि, डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार भी शामिल रहे. जबकि अनशन कार्यक्रम के दौरान संजीत कुमार, गुलशन कुमार, सूबेलाल पासवान, लक्ष्मण महतो, विवेक कुमार, सतीश कुमार सिंह आदि द्वारा लगातार सहयोग प्रदान किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें