पटना से किऊल के मध्य चलेगी फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना से किऊल के मध्य एक फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.
लखीसराय. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पटना से किऊल के मध्य एक फास्ट पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल 30 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह गाड़ी संख्या 03206/03205 पटना-किऊल-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी. जिसमें गाड़ी संख्या 03206 पटना-किऊल फास्ट पैसेंजर 30 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक प्रतिदिन पटना से 11.00 बजे खुलकर 11.07 बजे राजेंद्रनगर, 11.15 बजे गुलजारबाग, 11.25 बजे पटना सिटी, 11.44 बजे फतुहा, 11.55 बजे खुसरुपुर, 12.03 बजे करौटा, 12.15 बजे बख्तियारपुर, 12.26 बजे अथमलगोला, 12.38 बजे बाढ़, 12.50 बजे पुनारख, 13.00 बजे मोर, 13.18 बजे मोकामा, 13.26 बजे टाल, 13.33 बजे हाथीदह, 13.48 बजे बड़हिया, 14.02 बजे मनकट्ठा एवं 14.13 बजे लखीसराय रुकते हुए 14.45 बजे किऊल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03205 किऊल-पटना फास्ट पैसेंजर स्पेशल किऊल से 15.00 बजे खुलकर 15.07 बजे लखीसराय, 15.16 बजे मनकट्ठा, 15.28 बजे बड़हिया, 15.50 बजे हाथीदह, 15.58 बजे टाल, 16.10 बजे मोकामा, 16.20 बजे मोर, 16.32 बजे पुनारख, 16.45 बजे बाढ़, 16.57 बजे अथमलगोला, 17.18 बजे बख्तियारपुर, 17.30 बजे करौटा, 17.40 बजे खुसरुपुर, 17.53 बजे फतुहा, 18.13 बजे पटना सिटी, 18.23 गुलजारबाग एवं 18.33 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 20.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है