पिता ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर की बेटी की हत्या

हत्या कर लाश को गायब करने का है आरोप, टाउन थाना क्षेत्र के बड़हिया रोड स्थित डीएवी स्कूल के समीप पंचवटी मोहल्ले की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:48 PM

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बड़हिया रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप बुधवार की देर शाम एक पिता पर अपनी बेटी की हत्या उसकी सौतली मां के साथ मिल कर देने का आरोप लगाया जा रहा है. आरोप है कि किशोरी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार गुरुवार को अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन घर पर ताला लगाकर सभी आरोपित फरार हो चुके थे. घटना को लेकर मृतका 14 वर्षीय शाम्वी कुमारी की मामी बबीता देवी ने टाउन थाना को आवेदन देकर कहा है कि उनके ननदोई सह शाम्हो अकबरपुर निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र अनमोल कुमार ने अपनी दूसरी पत्नी चमचम देवी व साला कुश कुमार के सहयोग 14 वर्षीय पुत्री शाम्वी कुमारी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि वर्ष 2011 में उसकी ननद सोनी कुमारी की भी हत्या अनमोल कुमार ने कर दी थी. बाद में पुत्री शाम्वी कुमारी के पालन पोषण की दुहाई देकर बच गया. अब उसने अपनी पुत्री की भी हत्या कर दी. बबीता देवी ने कहा कि गुरुवार को जब उसने शाम्वी कुमारी से फोन पर बातचीत करना चाहा, तो उसका फोन परिवार के सदस्य द्वारा उठा कर कहा गया कि आपकी भगिनी शाम्वी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है. जो करना है वह करो. मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. शाम्वी कुमारी के पिता अनमोल कुमार एसएसबी में कार्यरत हैं. अनमोल कुमार ने बुधवार की शाम को अकबरपुर पहुंचकर अपनी पुत्री को बड़हिया रोड स्थित डीएवी स्कूल के समीप व स्थाई पता पंचवटी मोहल्ले के घर पर छोड़ दिया था. इसके बाद वह यह कह कर निकल गया कि वह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जा रहा है. बुधवार की देर शाम शाम्वी के लापता हो जाने की बात सामने आयी. इसके बाद शाम्वी के ननिहाल हलसी तरहारी में खबर दी गयी. शाम्वी के मामा के बाहर होने के कारण उसकी मामी बबीता देवी ने जब पंचवटी मोहल्ला पहुंचकर खोजबीन की, तो वहां पर कोई नहीं था. बबीता देवी को पता चला कि उसकी भगिनी शाम्वी की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. आरोप है कि अनमोल कुमार ने 2011 में अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने सदर प्रखंड के साबिकपुर पंचायत के कोरिया गांव में स्व सुरेश सिंह की पुत्री चमचम कुमारी से शादी रचायी. सौतली मां चमचम देवी मृतका शाम्वी के साथ भेदभाव का भावना रखती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version