मनमानी: माल वाहक वाहनों से वसूली जा रही स्टैंड शुल्क की राशि

शहर के दोनों बस स्टैंड लालू बस पड़ाव व आंबेडकर बस पड़ाव के कर्मियों द्वारा नियम से हटकर जोर जबरन वाला कार्य किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 8:15 PM

लखीसराय. शहर के दोनों बस स्टैंड लालू बस पड़ाव व आंबेडकर बस पड़ाव के कर्मियों द्वारा नियम से हटकर जोर जबरन वाला कार्य किया जा रहा है. स्टैंड कर्मी वाहन चालकों से अपने मनमानी रूप से पैसों की वसूली कर रहे हैं. परेशान वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से शिकायत भी की है, फिर भी स्टैंड कर्मी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. दोनों बस पड़ाव के कर्मियों द्वारा बस पड़ाव से दूर जगह-जगह माल वाहक एवं स्टैंड में खड़ी नहीं होने वाली वाहनों से शुल्क की वसूली की जाती है. इसके अलावा स्टैंड से बाहर भी नियम से हटकर बस स्टैंड शुल्क की राशि की वसूली की जा रही है, जिससे कि स्टैंड कर्मियों एवं वाहन चालकों में झड़प होते रहती है. गुरुवार की रात 31 अक्तूबर को बाइपास पुल के समीप पचना रोड मोड़ के समीप स्टैंड कर्मियों एवं वाहन चालक के साथ बराबर झड़प को लेकर ही राजो यादव एवं बस स्टैंड कर्मी के बीच जमकर मारपीट और बवाल हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्ष के कबैया थाना में एफआइआर भी दर्ज की गयी है. वहीं राजो यादव का अपहरण कर बस स्टैंड कर्मियों द्वारा इतना पीटा गया कि उसका पीएमसीएच पटना में इलाज किया गया. लालू बस पड़ाव के कर्मियों द्वारा स्टैंड में वाहन नहीं खड़ी होने वाली अन्य वाहनों से पारिया पोखर, बाइपास पुल, जमुई मोड़ आदि जगहों पर वाहनों से शुल्क जबरन वसूली की जाती है. वहीं आंबेडकर बस पड़ाव के लिए विद्यापीठ चौक एनएच 80 सूर्यगढ़ा रोड में स्टैंड में नहीं खड़ी होने वाली माल वाहक से बीच सड़क पर वाहन को खड़ी कर राशि की वसूली की जाती है, जिससे कि एनएच 80 विद्यापीठ चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है.

बस स्टैंड में वाहन शुल्क की राशि की नहीं है सूची

दोनों बस पड़ाव पर वाहन शुल्क की राशि की सूची नहीं टांगी गयी है, जिससे कि वाहन चालकों से कितनी राशि ली जा रही ये सार्वजनिक नहीं हो रहा है. जबकि डीएम ने वाहन शुल्क की राशि की सूची टांगने का आदेश दिया था. सभी ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों ने डीएम से मिलकर स्टैंड कर्मियों की शिकायत भी की थी, जिसपर डीएम ने एक्शन लेते हुए स्टैंड कर्मियों को एक दिन में एक बार ही चालकों से स्टैंड शुल्क की राशि लेने की बात कही. एक तरफ ऑटो चालकों को आंबेडकर बस पड़ाव पर ऑटो खड़ी करने के लिए जगह नहीं दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आंबेडकर बस पड़ाव के कर्मियों द्वारा उनसे स्टैंड शुल्क की वसूली भी कर लेते हैं. इस संबंध में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव भी पुलिस पर सावलिया अंगुली उठाते हुए कहा कि पुलिस के नजर के सामने स्टैंड कर्मियों द्वारा मनमानी की जा रही है, आखिर पुलिस क्यों कुछ नहीं कर रही हैं. स्टैंड कर्मियों द्वारा मालवाहक वाहनों से भी पैसों की वसूली कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा रेट ऑफ रेंट की सूची सार्वजनिक की जायेगी. इसके लिए डीटीओ द्वारा कार्रवाई की जा रही है. दोनों बस स्टैंड का सुचारू ढंग से संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है. बस पड़ाव की खामियों को धीरे-धीरे दूर किये जाने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसके लिए बाजार समिति से लालू बस पड़ाव को अवस्थित किया गया है. आंबेडकर बस पड़ाव का समतलीकरण कराया जायेगा, इसके लिए कारवाई शुरू कर दी गयी है.

-चंदन कुमार, एसडीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version