ट्रेन बमबारी कांड की आरोपी महिला नक्सली 11 वर्ष बाद गिरफ्तार

कानीमोह गांव से रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी डी/16, कजरा थाना व चानन थाना द्वारा एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:52 PM

कजरा. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह गांव से रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में एसएसबी डी/16, कजरा थाना व चानन थाना द्वारा एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया. यह महिला नक्सली बीते 11 वर्ष से फरार थी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी अजय कुमार व एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इसका नाम सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा पिता बासुदेव कोड़ा उर्फ दहरू कोड़ा पति जवाहर लाल कोड़ा है, जो कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह गांव की रहने वाली है. यह वर्ष 2013 में धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन को रोककर गोलीबारी और बमबारी करते हुए आरपीएसएफ के अवर निरीक्षक कुमार अमित कुमार व जवान सुकांत देवनाथ की हत्या कर हथियार लूट लिया था, वहीं विरोध करने पर एक यात्री सरवर इस्लाम (पूर्णिया निवासी) की हत्या के अलावा एके 47 तथा दो इसांस और 230 चक्र गोली लूटने के साथ-साथ रेलवे गार्ड एवं पांच यात्रियों को उग्रवादियों द्वारा जख्मी करने का आरोप दर्ज है. वहीं इस महिला नक्सली पर चानन थाने में भी दो मामला दर्ज है. इसमें हत्या, ट्रेन लूट, गोलीबारी करने, बमबारी करने के अलावा हथियार लूट का मामला दर्ज है. जिसके बाद से यह महिला नक्सली पुलिस को चकमा देकर अंबाला (हरियाणा) में रह रही थी, जबकि पुलिस इसे लगातार तलाश रही थी तथा गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा जो नक्सलियों को आधारभूत सुविधाओं से लेकर खाने-पीने के अलावा जरूरतमंद सामाग्रियों को नक्सलियों तक पहुंचाने के साथ-साथ पुलिस की सभी मूवमेंट की सूचना नक्सलियों तक पहुंचाने का काम मुख्य रूप से करती थी. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version