12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मतदान कर्मी के साथ-साथ महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात

लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदान कर्मी व महिला सुरक्षाकर्मी को भी लगाया गया है

लखीसराय. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के दोनों विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदान कर्मी व महिला सुरक्षाकर्मी को भी लगाया गया है. लगभग सभी मतदान केंद्र पर रविवार को ही महिला मतदान कर्मी व महिला सुरक्षा कर्मी को भेज दिया गया है. महिला सुरक्षाकर्मी के मतदान केंद्र पर रहने से महिला मतदाताओं को सुविधा मिलेगी. वहीं कई मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मी को भी तैनात किया गया है.

कोई बाइक से, तो कोई पिकअप से ईवीएम लेकर मतदान केंद्र के लिए हुआ रवाना

लखीसराय. सोमवार को होने वाले मुंगेर लोकसभा चुनाव के तहत लखीसराय जिला के दो विधानसभा सूर्यगढ़ा व लखीसराय के मतदान केंद्रों पर वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इनके लिए सारी तैयारी पूर्ण करने के साथ ही मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रविवार को रवाना कर दिया गया है. इसे लेकर बनाये गये दो जगहों आरलाल कॉलेज व गांधी मैदान स्थित खेल भवन से कर्मी रवाना हुए. इस दौरान देखा गया कि जिन्हें प्रशासन के द्वारा वाहन उपलब्ध कराया गया वे अपने निर्धारित वाहनों पर सवार हो ईवीएम के साथ अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. वहीं कुछ लोगों को बाइक से भी ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते देखा गया. सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए उपलब्ध वाहनों को आरलाल कॉलेज के अलावा बाजार समिति में वाहनों को रखा गया था. जिस वजह से कई मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों को आरलाल कॉलेज से ईवीएम लेकर पैदल बाजार समिति की ओर जाते देखा गया. जहां से वे बसों व अन्य बड़े वाहनों से मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए.

मतदान केंद्र के पास पानी व गन्ने के रसों की हुई बिक्री

रविवार को विगत दो दिनों की अपेक्षा गर्मी अधिक महसूस की गयी. रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहा. इस वजह से दोपहर में मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी ईवीएम आरलाल कॉलेज मैदान के पास लगाये गये गन्ना के रस की ट्रॉली पर गन्ना का रस पीते दिखे. वहीं प्रशासन की ओर से भी शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. वहीं दूसरी ओर गांधी मैदान में प्रशासन की ओर से पेयजल के लिए पानी के टैंक मंगाये गये थे. जहां पेयजल प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों को अपनी अपनी बोतल लेकर पानी भरते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें