छापेमारी में एक महिला तस्कर व 11 शराबी गिरफ्तार
विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान एक महिला शराब तस्कर व 11 शराबियों को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार की शाम से सोमवार तक गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी के दौरान एक महिला शराब तस्कर व 11 शराबियों को गिरफ्तार किया है. जबकि लावारिस अवस्था में 27 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर से उसी गांव के कैलाश सहनी की पत्नी सह शराब तस्कर राधा देवी को 12 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इधर, जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय रेलवे लाइन के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा छिपाकर रखी गयी लावारिस अवस्था में 27 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. जबकि 11 शराबियों को भी पकड़ा गया है. इसमें किऊल थाना दोकरिया मोड़ से मुंगेर जिले के घरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा निवासी मो. मिर्तुजा के पुत्र मो नुरसिद, अजीत कुमार सिंह के पुत्र विनीत कुमार, शंकर सिंह के पुत्र विशाल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पुत्र तुषार, स्व सुबोध सिंह के पुत्र शशिकांत, बड़हिया वीरुपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से गिरधरपुर के कपिल देव पासवान के पुत्र जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र पासवान के पुत्र सोनू कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक से बड़हिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रामरेखा सिंह के पुत्र विमल कुमार, इंग्लिश मोहल्ला से हीरा साव के पुत्र बबलू साव एवं उसी मोहल्ले के घुटर यादव के पुत्र राहुल कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है