लखीसराय. बारिश होने के बाद किसानों के धान के खेतों में खाद का छिड़काव अब जरूरी हो चुका है, लेकिन कृषि विभाग द्वारा बिस्कोमान का पॉस मशीन खराब होने का बहना बनाकर किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है. लाचार किसान खुले बाजार में खाद की खरीदारी कर रहे हैं. किसान बाल्मीकि यादव, सहदेव यादव, प्रमोद सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि खेत में बारिश का पानी जमा हो चुका है. धान के फसल का निकोनी कराया जा रहा है. अब धान के फसल को लेकर खाद का छिड़काव आवश्यक है. ऐसे में खाद की किल्लत होने पर किसान परेशान हो रहे है. इधर, कृषि विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि उनके पास खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. किसान किसी भी बिस्कोमान थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता के यहां खाद की खरीदारी कर सकते हैं. बाजार से खाद को खरीद कर महीसोना पंचायत के खैरी गांव निवासी संतोषी यादव ने बताया कि वह मंडल जी के दुकान से 320 रुपये में एक बोरा खाद खरीदकर खेत में छिड़कने के लिए अपने घर ले जा रहे हैं. इधर, डीईओ सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि जिले में पांच सौ एमटी खाद उपलब्ध है. रविवार को 150 एमटी खाद और भी उपलब्ध हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है