बसंती हत्याकांड में पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार
शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मरायचक पश्चिमी टोला वार्ड नंबर छह में पूर्व से चले आ रहे आपसी रंजिश को लेकर विगत 18 मई को हुई फायरिंग में एक महिला सह रामजी यादव की पुत्री बसंती कुमारी की मौत होने तथा पत्नी लाछो देवी के गंभीर रूप होने की बात सामने आयी थी.
लखीसराय. शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मरायचक पश्चिमी टोला वार्ड नंबर छह में पूर्व से चले आ रहे आपसी रंजिश को लेकर विगत 18 मई को हुई फायरिंग में एक महिला सह रामजी यादव की पुत्री बसंती कुमारी की मौत होने तथा पत्नी लाछो देवी के गंभीर रूप होने की बात सामने आयी थी. जिसमें घायल लाछो देवी का पीएमसीएच पटना में इलाज चल रहा है. मामले में धर्मरायचक निवासी अजीत यादव की पत्नी मंजू देवी के बयान पर पुलिस ने कुल सात लोगों को नामजद करते हुए चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देने की बात करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें पूर्व में तीन महिला सहित चार नामजद लोगों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. वहीं अब पांचवें अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में फायरिंग नहीं बल्कि लोहे के पतले व नुकीले रड/छड़ से लड़ाई के क्रम में कई वार किये जाने से बसंती की मौत की बात कही जा रही है. जिसे लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को भी गोलीबारी में दो को गोली लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दोनों घायल महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गयी जबकि दूसरी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच में इलाज कराया जा रहा है. एसपी ने बताया कि मामले में कुल सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें चार लोगों रामजी साव के पुत्र लालो साव, रामजी साव की पत्नी सुमित्रा देवी, लालो साव की पत्नी ममता देवी एवं रोहित साव की पत्नी मुस्कान देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. जबकि मंगलवार की देर शाम रामजी साव के पुत्र मनोज साव को भी गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ की गयी तो उसने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. मनोज साव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूर्व के आपसी रंजिश के कारण गुस्से में लोहे के पतले व नुकीले रड/छड़ से लड़ाई के क्रम में कई बार वार किया. जिससे बसंती देवी की मृत्यु हो गयी. वहीं एसपी ने बताया कि पूर्व में गोलीकांड में मौत की बात सामने आयी थी. हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम एवं फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सारा मामला सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले में अब तक पांच नामजद लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दो नामजद अशोक साव एवं सिकंदर साव फरार चल रहे हैं. जिनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी. एसपी ने कहा कि मामले को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था. जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले दो तथा बाद में तीन लोगों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है. एसआइटी में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार, डीआइयू शाखा के एसआइ चितरंजन कुमार, कुमार गौरव पीएसआइ अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमारा, पंकज कुमार सिंह, संजीत कुमार शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मनोज साव के पास से एक मोबाइल व एक हजार रुपये बरामद किया गया है.
ढाई वर्ष पूर्व तक रामजी यादव व रामजी साव के परिवार में थी गहरी मित्रता
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक पश्चिम टोला वार्ड नंबर छह के निवासी रामजी यादव एवं रामजी साव के परिवारों के बीच ढाई वर्ष पूर्व तक गहरी मित्रता हुआ करती थी, लेकिन अब दोनों परिवार एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे हैं. जिसमें विगत 18 मई को हुए लड़ाई-झगड़े में रामजी यादव की पुत्री बसंती देवी की मौत हो गयी. मामले में रामजी साव के परिवार से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर एसपी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व में काफी गहरी मित्रता होने की बात कही जा रही है. बाद में कुछ पैसों व मवेशी चोरी की बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश बढ़ती चली गयी. जिसमें अभी तक आठ से नौ मामले दोनों तरफ से दर्ज कराये जा चुके हैं. जिसमें दोनों परिवारों से लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं विगत 14 मई को भी गोलीबारी में रामजी यादव के परिवार की एक तीन माह की बच्ची को गोली लगी थी. वहीं 18 मई को हत्याकांड को भी अंजाम दे दिया गया. एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है