आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना मंगलवार 18 जून की है. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:38 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. घटना मंगलवार 18 जून की है. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा कुल 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रथम पक्ष द्वारा छह तथा द्वितीय पक्ष द्वारा मामले में चार लोगों को आरोपित बनाया गया है.

क्या है मामला

मामले में प्रथम पक्ष के संजीव कुमार के पुत्र सन्नी कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 193/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें निस्ता गांव के विशेश्वर यादव के पुत्र अभिनाश उर्फ छोटू के अलावा सोखी यादव के पुत्र जयराम यादव, स्व सियाराम यादव के तीन पुत्रों सोनू यादव, राहुल कुमार उर्फ मुंशी एवं गोरे कुमार उर्फ भिंटी व जयराम यादव के पुत्र विकास कुमार को आरोपित किया गया है. उक्त लोगों पर पिस्तौल, खंती, लोहे की रड, लाठी आदि से लैस होकर मारपीट करने, मकान में तोड़फोड़ करने एवं हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक 18 जून की सुबह हुए अपने घर में मिट्टी गिरवा रहे थे. सभी आरोपी पक्ष के द्वारा 2 हजार रुपये प्रति ट्रिप मिट्टी गिरने का रंगदारी मांगा गया, मना करने पर मारपीट किया गया. इधर, दूसरी यादव के स्व सियाराम यादव के पुत्र मुंशी यादव के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 194/24 के तहत स्व सहदेव यादव के पुत्र संजीव कुमार, संजीव कुमार के पुत्र सन्नी कुमार, स्व महेश्वर यादव के दो पुत्र बबलू कुमार एवं सबलू कुमार को आरोपित किया गया है. उक्त लोगों पर लोहे की रड एवं लाठी से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाया गया है. द्वितीय पक्ष के शिकायतकर्ता में आरोप लगाया है कि विरोधी पक्ष द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर से उनके ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेय जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को हो रही परेशानी

बड़हिया. प्रखंड के गंगासराय में एनएच 80 किनारे स्थित पीएचईडी द्वारा संचालित जलापूर्ति केंद्र विगत चार दिनों से ठप है. पेयजलापूर्ति ठप रहने से लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी हो कि उक्त जलापूर्ति केंद्र से गंगासराय एवं जैतपुर गांव के ग्रामीणों को पानी सप्लाई किया जाता है. बोरिंग के मोटर में खराबी आ जाने से विगत चार दिनों से बंद पड़ा है. लोगों को हैंड पंप के भरोसे काम चलाना पड़ रहा है. इस संबंध में पीएचईडी के मैकेनिकल विभाग के जेई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मोटर खराब हो गया है. मैकेनिक उसे ठीक करने के लिये लगा हुआ है. उसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा. ठीक होने के बाद पेय जलापूर्ति चालू कर दिया जायेगा.

बालू लोड ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर बाबाधाम गांव से बीआर 53 ए-2499 नंबर अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. गाड़ी का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामले को लेकर एसआई रंजीत कुमार द्वारा थाने में कांड संख्या 192/24 के तहत ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

सूर्यगढ़ा. कजरा पुलिस ने अरमा गांव से भारत झा के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी जयहिंद झा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि वर्ष 2008 में कजरा थाने में जयहिंद झा के खिलाफ मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया था. उक्त मामले में उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है.

जबरन जमीन जोतने को लेकर पांच के खिलाफ प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना क्षेत्र के अरमा मौज में कुछ लोगों ने बकर्चक निवासी स्व प्रयाग प्रसाद महतो के पुत्र लक्ष्मी नारायण सुधांशु के खेत में ट्रैक्टर की मदद से जबरन जोत बाग का प्रयास किया. मामले को लेकर लक्ष्मी नारायण सुधांशु के लिखित आवेदन पर माणिकपुर थाने में कांड संख्या 60/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा नया टोला निवासी रामचंद्र साव एवं उनके चार पुत्र राजकुमार साव, मंटू साव, राजीव साव एवं कैलाश साव को नामजद किया गया है. आरोप है कि उक्त लोगों ने 8-9 अज्ञात के साथ आकर ट्रैक्टर की मदद से हरवे हथियार से लैस होकर लक्ष्मी नारायण सुधांशु के खेत में जोत बाग किया तथा विरोध करने पर रंगदारी की मांग की. बगलगीर वाल्मीकि साव के खेत में भी मकई का बीज बो दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version